हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांगड़ा में लगे डीसी निपुण जिंदल गुमशुदा के पोस्टर, जानिए क्या है पूरा मामला

By Bijender Sharma
Google Oneindia News

कांगड़ा, 20 अप्रैल: कांगड़ा के जिलाधिकारी को इन दिनों लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। यहां स्थानीय लोग डीएम के खिलाफ सडकों पर उतर आए और गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा कर दिए है। पोस्टर मे लिखा है डीसी निपुण जिंदल गुमशुदा हैं। लोगों ने डीएम के खिलाफ यह पोस्टर मटौर बाजार के दुकानदारों ने लगाए हैं। स्थानीय दुकानदारों ने पोस्टर सड़क पर रिटेनिंग वॉल न होने से खफा होकर लगाए हैं।

Posters of DC Nipun Jindal Missing in Kangra

डीएम निपुण जिंदल के खिलाफ यह पोस्टर बाजी पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे पर गगल चौक पर हुई है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दुकानदार अनिल मेहरा ने बताया कि पोस्टर कांगड़ा प्रशासन की कार्यप्रणाली से खफा होकर लगाए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन सहित भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण भारत सरकार को भी उन्होंने मटौर पुल से लेकर रेन शेल्टर तक रिटेनिंग वॉल लगाने के लिए अगस्त, 2021 में पत्राचार किया था, लेकिन आज दिन तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

इतना ही नहीं, गगल बाजार को चौडा करने के लिए तोड फोड की गई थी। क्योंकि यहां बस अड्डा बनाने की योजना थी। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी प्रशासन की ओर से कुछ नहीं किया गया। तो लोगों ने गांधीवादी तरीके से विरोध करने का रास्ता अख्तियार करते हुए डीएम की गुमशुदगी के पोस्टर सडके के किनारे पर चस्पा कर दिए। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि पिछले अरसे से इलाका प्रशासन की उपेक्षा की मार झेल रहा है। जिससे उनके कारोबार पर भी प्रतिकूल असर पडा है, लेकिन इससे प्रशासन बेपरवाह है।

यहां जो बस अड्डा बनाया गया है वहां एक बस बडी मुशिकल से खडी हो सकती है। बार बार इस समस्या की ओर ध्यान दिलाया गया। लेकिन कोई भी अधिकारी सुनन के लिए तैयार नहीं है। यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। दरअसल धर्मशाला, पठानकोट और मंडी कांगडा की ओर जाना हो तो इसी चौक से होकर जाना पडता है। लेकिन यह रास्ता तंग है। सडक के चौडी करण का काम काफी लंबे वक्त से नहीं हो पाया है।

ये भी पढ़ें:- हिमाचल में इस साल होंगे विधानसभा चुनाव, यहां 'आप' के बढ़ते कदमों से सहमी कांग्रेसये भी पढ़ें:- हिमाचल में इस साल होंगे विधानसभा चुनाव, यहां 'आप' के बढ़ते कदमों से सहमी कांग्रेस

वहीं, इस मामले पर कांगडा के डीएम निपुण जिंदल ने बताया कि गगल चौक पर लोगों का विरोध करने का तरीका उनकी समझ से परे है। उन्होंने बताया कि वह लोगों को स्पोर्ट करते रहे हैं। लेकिन यह इलाका नेशनल हाईवे अथारिटी के तहत ही आता है। लिहाजा इस सड़क के निर्माण का जिम्मा भी अथारिटी का है। प्रशासन की ओर से निर्माण कंपनी को समय पर काम शुरू करने को कहा गया है। यहां पर यातायात पुलिस को तैनात किया गया है, ताकि लोग परेशान न हो।

Comments
English summary
Posters of DC Nipun Jindal Missing in Kangra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X