हाथरस न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथरस: आरोपियों के परिजन ने भाजपा सांसद पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- बेटा दोषी निकले तो चौराहे पर गोली मार देना

Google Oneindia News

हाथरस। वाल्मीकि समाज से आने वाली हाथरस की बिटिया के साथ वारदात के बाद उत्तर प्रदेश ही नहीं, देश में कई जगहों पर इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन जारी हैं। इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों के परिजनों के कहना है कि उनके बेटों को फंसाया गया है। आरोपी रामू, रवि, लवकुश और संदीप के परिजनों ने उनको निर्दोष बताते हुए कहा कि घटना के समय वे कहां पर थे, साथ ही यह भी जोड़ा कि अगर अपराध साबित हो जाय तो उनको चौराहे पर खड़ा कर गोली मार दी जाय। आरोपी रामू के पिता राकेश ने हाथरस के भाजपा सांसद राजवीर दिलेर और उनकी बेटी मंजूर दिलेर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

Family members of accused alleged against BJP MP to implicate their sons in case

आरोपी रामू के पिता ने कहा कि हमलोग ठाकुर हैं जबकि सांसद राजवीर दिलेर भी वाल्मीकि जाति के ही हैं इसलिए वे दूसरे पक्ष का साथ दे रहे हैं। कहा कि मेरा बेटा सुबह को काम पर जाता है और शाम को लौटता है। कहा कि इस मामले में सभी निर्दोष हैं। 14 सितंबर को घटना हुई थी। पहले सिर्फ संदीप का केस में नाम था। 18 सितंबर को सांसद राजवीर दिलेर और बेटी मंजू दिलेर ने इस केस में और नाम डलवा दिए और साजिश कर धाराएं भी बढ़ा दी गईं। कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो तो सच्चाई सामने आ जाएगी और अगर मेरा बेटा दोषी निकले तो चाहे उसे चौराहे पर गोली मार दो।

Recommended Video

Hathras Case: पीड़ित परिवार से मिले UP ACS Home और DGP, कहा- दोषियों को मिलेगी सजा | वनइंडिया हिंदी
Family members of accused alleged against BJP MP to implicate their sons in case

इस मामले में दूसरे आरोपी रवि के पिता ने कहा कि रंजिश के तहत उनके बेटे को इस मुकदमें में फंसाया गया। मृतक लड़की के बाबा के साथ 2001 में झगड़ा हुआ था जिसमें रवि जेल गया था। उस झगड़े में पहले दूसरे पक्ष को पुलिस ने पकड़ा था लेकिन बाद में रवि को पुलिस ने जेल में डाल दिया था। पिता ने कहा कि अब उसी रंजिश की वजह से उनके बेटे को केस में घसीटा गया है।

आरोपी लवकुश की मां ने कहा कि मैं लवकुश के साथ बाजरा काट रही थी, शोर सुनकर बेटे के साथ वहां गई। बेटे ने लड़की को पानी पिलाया था। क्या पता था कि पानी पिलाने के बदले में उसे जेल में डलवा देंगे। उन्होंने मृतका की मां और भाई से इस मामले पर पूछताछ की गुहार लगाई। आरोपी संदीप के पिता ने कहा कि जिस वक्त शोर हुआ था, बेटा उनके साथ ही था और गाय को पानी दे रहा था। पहले संदीप पर ही जानलेवा हमले का केस दर्ज हुआ था, बाद में तीन और लोगों का नाम मुकदमें में जोड़ा गया। कहा कि अगर मेरा बेटा दोषी निकले तो उसको सजा दो। सभी आरोपियों के परिजनों ने मामले की सही जांच की मांग की है।

आगरा: हाथरस कांड के विरोध में सफाई व्यवस्था ठप, वाल्मीकि समाज के लोगों ने किया पुलिस पर पथरावआगरा: हाथरस कांड के विरोध में सफाई व्यवस्था ठप, वाल्मीकि समाज के लोगों ने किया पुलिस पर पथराव

Comments
English summary
Family members of accused alleged against BJP MP to implicate their sons in case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X