हरियाणा: अवैध कॉलोनियों की जानकारी के लिए पोर्टल लॉन्च, यहां दी जा सकेंगी जरूरी सूचना
चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली हरियाणा सरकार ने फिर एक वेब पोर्टल लॉन्च किया है। यह पोर्टल https://tcpharyana.gov.in/uac अवैध कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमी की जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार हुआ है। हरियाणा के जनसंपर्क एवं सूचना विभाग ने इस बारे में जानकारी दी। बताया गया कि, इस पर अनाधिकृत कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाओं की कमियों के बारे में सूचनाएं सरकार को दी जा सकती हैं।

यह अहम निर्णय भी खट्टर सरकार ने लिया
राज्य सरकार ने प्रदेश के लोगों के हित में एक अहम कदम उठाते हुए वेबसाइट से डाऊनलोड की गई जमीन की जमाबंदी को वैध मानने का निर्णय भी लिया है। सरकार का कहना है कि अब, घर बैठा व्यक्ति एक क्लिक पर जमाबंदी की नकल निकाल सकता है।

हरियाणा सरकार के जनहित में लिए गए अन्य फैसले:-
हरियाणा में वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 3100 रुपए महीना कर सकती है सरकार, खाका कराया तैयार
हरियाणा के सांसदों के सुझावों को बजट 2021-22 में समाहित करेगी खट्टर सरकार, की जा रही समीक्षा
हरियाणा में कृषि भूमि के लिए अलग से कलेक्टर रेट निर्धारित होंगे, ऐसी खास व्यवस्था कराएगी सरकार
हरियाणा सरकार का फैसला- नहीं कटेगी बुढ़ापा पेंशन, आधार कार्ड से तय होगी उम्र