ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ग्वालियर के इंजीनियर से ₹73 लाख ठगे, दिल्ली से हुई गिरफ्तारी

ग्वालियर के इंजीनियर से विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर 73 लाख की ठगी करने वाला आरोपी दिल्ली से हुआ गिरफ्तार

Google Oneindia News

ग्वालियर, 7 अगस्त। ग्वालियर के एक इंजीनियर को विदेश में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ₹73 लाख ठगने वाले एकआरोपी को ग्वालियर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से ग्वालियर पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और ₹6 लाख नगदी भी जब्त की हैं। फर्जी कॉल सेंटर चलाकर दिल्ली में ठगी का कारोबार किया जा रहा था।

fraud

लक्कड़खाने में रहने वाले इंजीनियर से की थी ठगी
लकड़खाने में रहने वाले आशीष शास्त्री नाम के एक इंजीनियर ने पुलिस में शिकायत की थी कि उन्हें विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर दो लोगों द्वारा 73 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। thejobkart.com नाम की वेबसाइट से कॉल आया था और दुबई में नौकरी लगवाने की बात कही गई थी। इसी वेबसाइट की आड़ में 73 लाख रुपए की ठगी हो गई और नौकरी नहीं मिली।

अलग-अलग डॉक्यूमेंट के नाम पर वसूल लिए गए 73 लाख रुपए
इंजीनियर आशीष शास्त्री ने पुलिस को बताया कि कभी वीजा के नाम पर तो कभी किसी रजिस्ट्रेशन के नाम पर अलग-अलग बहाने बनाते हुए उससे 73 लाख की रकम वसूली गई लेकिन उसे नौकरी नहीं दिलवाई गई।

पुलिस में शिकायत दर्ज करके शुरू की थी मामले की जांच
इंजीनियर की शिकायत पर से ग्वालियर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी थी। ग्वालियर एसपी ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा करने के लिए एक टीम का भी गठन कर दिया था और यह टीम लगातार इस फर्जीवाड़े को ट्रेस करने में लगी हुई थी।

दिल्ली पहुंचकर की आरोपियों की तलाश
ग्वालियर पुलिस ने टेक्नोलॉजी का सहारा लेते हुए पता लगा लिया कि आरोपी दिल्ली में मौजूद है। पुलिस ने पहले पीतमपुर दिल्ली में स्थित डी मॉल में आरोपियों की तलाश की। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी नई दिल्ली के न्यू रंजीत नगर में स्थित एक फ्लैट में मौजूद हैं। इसी सूचना पर से पुलिस मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपी से मिली बड़ी जानकारी
ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश देकर एक आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी से बातचीत में खुलासा हुआ कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी किया करता था। अब तक दोनों लोगों ने मिलकर कई लोगों से कुल सवा करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से 8 लैपटॉप, 2 मॉडम, 8 वायरलेस टेलीफोन , 1 मोबाइल फोन समेत ₹6 लाख नगद और अन्य दस्तावेज बरामद किए है।

English summary
the accused who cheated 73 lakhs from gwalior engineer arrested from delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X