ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिंसा रहित मतदान कराने के लिए ग्वालियर चंबल अंचल में पूरी हुई तैयारियां

ग्वालियर चंबल अंचल में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मदतान के लिए तैयारियां हुई पूरी, मतदान दल हुए रवाना

Google Oneindia News

ग्वालियर, 5 जुलाई। ग्वालियर चंबल अंचल में नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। ग्वालियर चंबल अंचल के जिलों में हिंसा रहित मतदान कराने के उद्देश्य अंचल के पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। सबसे संवेदनशील जिले भिंड और मुरैना में पुलिस प्रशासन के अधिकारी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का अवलोकन कर रहे हैं।

मतदान दल
भिंड में एसपी और कलेक्टर ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण
चुनाव की दृष्टि से भिंड जिला अतिसंवेदनशील श्रेणी में आता है। यहां अक्सर हिंसा देखने को मिलती है। प्रथम चरण के नगरीय निकाय चुनाव के लिए भिंड जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता व्यवस्था की गई है। भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार और भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह ने मतदान के ठीक एक दिन पहले मंगलवार को संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण
मुरैना में भी शिक्षा की किए गए इंतजाम
मुरैना में भी नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। यहां नगर पालिका अंबाह में 18 और नगर पालिका पोरसा में 15 पार्षदों के लिए चुनाव होना है। इसके लिए 89 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही इन मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
मतदान दल
ग्वालियर में बनाए गए हैं 1421 मतदान केंद्र
नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए ग्वालियर में कुल 1421 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यहां ग्वालियर नगर निगम सहित सात नगरीय निकाय के लिए चुनाव होना है। 1421 मतदान केंद्रों में से 405 मतदान केंद्र संवेदनशील की श्रेणी में है जबकि 129 मतदान केंद्र अति संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। ग्वालियर के 1421 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के लिए 2200 पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं इसके साथ ही 1800 विशेष पुलिस अधिकारी भी बनाए गए है। ग्वालियर में प्रथम चरण में नगर निगम ग्वालियर, नगर पालिका डबरा, नगर परिषद आंतरी, बिलौआ, मोहना, भितरवार और पिछोर के लिए मतदान होगा।
सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक होगा मतदान
नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के लिए सुबह 7 बजे से शाम के 5 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकाय का चुनाव ईवीएम के द्वारा होगा। ईवीएम का बटन दबाकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।
मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए किया गया रवाना
नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री देकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। बसों एवं अन्य वाहनों के माध्यम से मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। मतदान दल रात में मतदान केंद्रों पर ही रुकेंगे और सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू करवाएंगे।

तीन महीने की बच्ची को लेकर चुनाव ड्यूटी देने पहुंची शिक्षिका की ड्यूटी की निरस्त

ग्वालियर में चुनाव में ड्यूटी करने के लिए रोशनी नाम की शिक्षिका अपनी तीन महीने की बेटी को गोद में लेकर सांईंस कॉलेज पहुंच गई। यहां मतदान दलों को मतदान सामाग्री देकर मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जा रहा था। जब रोशनी अपनी ड्यूटी के लिए चुनाव सामाग्री लेने खड़ी थी तभी उसकी बच्ची की तबीयत खराब हो गई और बच्ची उल्टियां करने लगी। ये देखकर अधिकारियों ने शिक्षिका रोशनी की ड्यूटी निरस्त कर दी। इसके साथ ही शारीरिक रुप से अक्षम शिक्षक सरनाम सिंह की ड्यूटी भी निरस्त की गई।

Comments
English summary
preparations completed for the first phase of urban body elections, polling teams left
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X