ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान के डकैत की चंबल में फैली दहशत, सड़क निर्माण कर रहे मजदूरों को पीटा

राजस्थान के डकैत केशव गुर्जर के नाम से मुरैना मे कुछ हथियारबंद बदमाशों ने सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी के मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए पैसा मांगा है, एक पेट्रोल पंप संचालक से भी पैसों की मांग की गई है।

Google Oneindia News

मुरैना, 30 जून। राजस्थान के डकैत की मुरैना में दस्तक से हड़कंप मच गया है। राजस्थान के ₹120000 के इनामी डकैत केशव गुर्जर की धमक मुरैना जिले में सुनाई दी है। मुरैना के चिन्नोनी इलाके में सड़क निर्माण कर रही कंपनी के ठेकेदार और एक पेट्रोल पंप के मालिक को केशव गुर्जर डकैत के नाम पर टेरर टैक्स वसूलने की धमकी दी गई है। पुलिस तक इस बात की शिकायत भी पहुंच गई है।

मुरैना
चिन्नोनी गांव में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे मजदूरों को पीटा
चिन्नोनी गांव में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूरों के साथ आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट करते हुए उनके साथ लूटपाट की। इसके साथ ही बदमाशों ने डकैत केशव गुर्जर का नाम लेते हुए मजदूरों को धमकाया और कहा कि हम केशव गुर्जर के आदमी हैं अपने ठेकेदार से कह देना कि अगर यहां सड़क निर्माण का कार्य करना है तो पहले हमें पैसा पहुंचा दे।
आरसीएल कंपनी कर रही है सड़क निर्माण कार्य
इन दिनों कैलारस ब्लॉक में नेपरी गांव से लेकर ब्रजगढ़ी गांव तक सड़क निर्माण का कार्य जारी है। यह सड़क निर्माण कार्य का ठेका आरसीएल नाम की कंपनी पर है। आरसीएल कंपनी के द्वारा किए जा रहे इस निर्माण कार्य में एक दर्जन से ज्यादा मजदूर सड़क निर्माण कर रहे हैं। इन्हीं मजदूरों ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस को की है।
पेट्रोल पंप संचालक से भी मांगा टेरर टैक्स
चिन्नोनी इलाके में संचालित एक पेट्रोल पंप संचालक से भी इन डकैतों ने टेरर टैक्स मांगा है। खुद को डकैत केशव गुर्जर की गैंग का सदस्य बताने वाले इन बदमाशों ने मोबाइल फोन के जरिए पेट्रोल पंप संचालक से टेरर टैक्स की मांग की है।
बदमाशों की धमकी के बाद काम हो गया बंद
बदमाशों द्वारा धमकी दिए जाने के बाद सड़क निर्माण का कार्य पूरी तरह बंद हो गया है। यहां कार्य कर रहे मजदूर काफी डरे हुए हैं और वह वापस काम पर लौटना नहीं चाहते हैं। मजदूरों की तरफ से थाने में आवेदन भी दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
राजस्थान का डकैत है केशव गुर्जर
जिस केशव गुर्जर के नाम पर बदमाशों द्वारा यहां धमकी दी गई है वह केशव गुर्जर राजस्थान का डकैत है। राजस्थान में केशव गुर्जर की मूवमेंट का इलाका करौली से लेकर धौलपुर क्षेत्र में है। इसके अलावा बसेड़ी और बाड़ी में भी केशव गुर्जर का मूवमेंट रहता है।कभी-कभी केशव गुर्जर मध्य प्रदेश की सीमा में भी प्रवेश कर जाता है।
English summary
people of chambal are in fear due to the terror of dacoits of rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X