ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP Weather News: ग्वालियर-चंबल में जमकर गिरे ओले, मनाली जैसी बिछ गई सफेद चादर, Video में देखें नजारे

ओलावृष्टि के कारण खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल की बालियां झड़ गई फसल टूटकर खेत में बिखर गई है। बताया जा रहा है कि इस ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसल में लगभग 80 से 90 फ़ीसदी नुकसान हुआ है।

Google Oneindia News

MP Weather News

MP Weather News: एमपी के ग्वालियर चंबल संभाग में बीते 2 दिनों से प्रकृति की मार किसानों के लिए आफत बनकर टूट रही है। बीती रात ग्वालियर चंबल क्षेत्र में तेज वर्षा के साथ ओले गिरे वही किसानों के खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह चौपट हो गई है। कई स्थानों पर करीब 20 से 25 मिनट तक ओले गिरे। सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है। दूर से देखने पर ग्वालियर के घाटीगांव का रास्ता मनाली जैसे दिखने लगा।

Recommended Video

MP Weather News: ग्वालियर-चंबल में जमकर गिरे ओले, मनाली जैसी बिछ गई सफेद चादर, Video में देखें नजारे

खेतों और सड़कों पर मनाली जैसे सफेद बर्फ दिखाई दे रही थी। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। बीते एक सप्ताह से थोड़े-थोड़े अंतराल पर खराब हो रहे मौसम से फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और किसानों के चेहरे मायूस हैं। सबसे ज़्यादा बर्फबारी मोहना,घाटीगांव क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में गिरे हैं।

forecast

बीते कुछ दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव से चिंतित ओलावृष्टि ने किसान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।मोहना और घाटीगांव क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव में ओले गिरे हैं। ओलावृष्टि से किसानों की फसल चौपट हो गई है। करीब 20 से 25 मिनट तक कहर बरपाती ओलावृष्टि ने खेतों और सड़कों को बर्फ की चादर से ढक दिया। किसानों ने भारी नुकसान की बात कही है।

शुक्रवार की शाम 4:30 बजे अचानक मौसम बदला और काले बादलों से घिरे बारिश ने मोहना और घाटीगांव क्षेत्र के बड़कागांव, सेकरा, पतई, सभराई, रानीघाटी, बरहना, बनहारी गांवों में ओलावृष्टि के रूप में तेज बारिश हुई है। यहां करीब 15 मिनट तक चने और बेर के आकार के ओले गिरे। इससे किसानों के खेतों में खड़ी चना, गेहूं, सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से दुखी किसान प्रेम लाल कुशवाहा ने बताया कि चना, गेहूं, सरसों व मटर सहित अन्य फसलें तैयार हो चुकी हैं। काटने को तैयार हो गया। तेज हवा व पानी के साथ गिरे ओलों से खेतों में खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया।

ग्वालियर के घईगांव, आरोन, भितरवार पतई के गांव बराना, बड़कागांव, पतई, सवरई, शुभासपुरा, छगोंरा, तडई, रानीघाट, सेकरा, विकासखंड घाटीगांव का काफी क्षेत्र ओलावृष्टि की चपेट में आ गया है।

तो वही ग्वालियर चंबल संभाग के भितरवार और घाटीगांव में सड़कों पर भारी ओले गिरे। पूरी सड़क सफेद नजर आ रही थी। कुछ देर के लिए ऐसा लगा कि यह ग्वालियर नहीं बल्कि मनाली है। कुछ ही देर में ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हो गया है।

यह भी पढ़ें- MP News: बारिश संग ओलों ने फेरा फसलों पर पानी, गुना में 9.3 मिली वर्षा दर्ज, 20 जिलों में बारिश की संभावनायह भी पढ़ें- MP News: बारिश संग ओलों ने फेरा फसलों पर पानी, गुना में 9.3 मिली वर्षा दर्ज, 20 जिलों में बारिश की संभावना

Comments
English summary
MP Weather News: Hail fell heavily in Gwalior Chambal, white sheet spread like Manali
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X