ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शराब पार्टी के बाद चलती कार में दोस्त कर रहे थे मजाक, पलक झपकते ही चालक की कट गई गर्दन

Google Oneindia News

Gwalior News, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर खतरनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक वाहन चालक की गर्दन कटकर सड़क पर जा गिरी। घटना सोमवार रात सवा नौ बजे की फूलबागड़ रोड स्थित अम्बेडकर पार्क के पास की है।

driver Neck Cuts in car accident at gwalior

प्रधान आरक्षक रामहेत ने बताया कि प्रदीप पुत्र ग्यासी राम कुशवाह (31) निवासी नाका चंद्रवदनी दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद कार में सवार होकर घर लौट रहा था। कार में प्रदीप के अलावा उसका दोस्त बंटी, नीरज छोटे आदि समेत आठ जने सवार थे। सभी के शराब पीए जाने की बात भी सामने आ रही है।

<strong>MP : चलती बस की खिड़की से महिला कर रही थी उल्टी, खंभे से सिर कटकर नीचे गिरा, सीट पर पड़ा रहा धड़</strong>MP : चलती बस की खिड़की से महिला कर रही थी उल्टी, खंभे से सिर कटकर नीचे गिरा, सीट पर पड़ा रहा धड़

हादसे में घायल हुए बंटी कुशवाह के अनुसार प्रदीप अपने मालिक गिरगांव के रहने वाले संजीव सिंह गुर्जर की गाड़ी लेकर आया था। मुझे भी फोन करके इंदरगंज बुलाया। वहां शराब पार्टी करने के बाद हम सब कार में सवार होकर लौट रहे थे। प्रदीप कार चला रहा था। सभी दोस्तों में खूब हंसी मजाक चल रहा था।

इसी दौरान मजाक में किसी दोस्त ने प्रदीप का हाथ खींच लिया, जिससे उसके हाथ स्टे​यरिंग छूट गया और कार बेकाबू हो गई। कार सड़क किनारे रेलिंग पर जा चढ़ी। इसके बाद तीन बार पलटी खाई। हम सब कार में फंस गए। दस मिनट तक तो होश नहीं आया। फिर जब कुछ लोगों की आवाज सुनी तो हादसे का पता चला। मैंने देखा कि प्रदीप की गर्दन कटकर अगल हो गई थी। गर्दन सड़क पर पड़ी और धड़ कार में फंसा हुआ था। आस-पास के लोगों ने घायलों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

तीन दिन से नहीं गया घर
बताया जा रहा है​ कि प्रदीप 26 जनवरी को गांव धमसा पुरा स्थित अपने ससुराल जाकर आया। उसके बाद से रोजाना शराब पी रहा था। घर भी नहीं गया था। उसके तीन बेटी हैं। भाई की भी पूर्व में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। वह गाड़ी चलाने का काम करता था।

Comments
English summary
driver Neck Cuts in car accident at gwalior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X