ग्वालियर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मीठी बातों में उलझ कर पहुंच गया होटल, होश आया तो बन रही थी अश्लील वीडियो

शिवपुरी के एक कपड़ा व्यापारी को उसी के दोस्त ने हनीट्रेप गैंग से मिलकर फंसा दिया और कपड़ा व्यापारी को ब्लैकमेल किया जाने लगा

Google Oneindia News

ग्वालियर, 2 अगस्त। एक दोस्त ने अपने ही दोस्त को हनीट्रैप के मामले में फंसा दिया और उससे पैसा वसूली का काम शुरू कर दिया। इसके लिए दोस्त ने गुजरात की एक गैंग का सहारा लिया। इस गैंग में एक महिला सदस्य भी शामिल है। महिला सदस्य ने कपड़ा व्यापारी को अपनी मीठी बातों में उलझाया और होटल बुलाकर कांड कर दिया।

honeytrap

शिवपुरी का रहने वाला है व्यापारी
शिवपुरी के रहने वाले कपड़ा व्यापारी नरेंद्र जैन को मालूम नहीं था कि उसी का एक दोस्त उसे इतनी बड़ी मुसीबत में लाकर खड़ा कर देगा। दरअसल शिवपुरी में रहने वाले कपड़ा व्यापारी नरेंद्र जैन के एक दोस्त ने नरेंद्र जैन को ही बलि का बकरा बनाते हुए उसे हनीट्रैप गैंग के हवाले कर दिया। कपड़ा व्यापारी के दोस्त ने गुजरात की एक गैंग से संपर्क किया और हनीट्रैप का ताना-बाना बुनते हुए अपने ही दोस्त को फंसा दिया।

हनी ट्रैप की गैंग में शामिल महिला ने कपड़ा व्यापारी से फोन पर की बात
हनी ट्रैप की गैंग में शामिल एक महिला सदस्य ने पहले कपड़ा व्यापारी नरेंद्र जैन को फोन पर अपनी मीठी मीठी बातों में उलझा लिया। सोशल मीडिया के माध्यम से महिला ने अपना नाम नरेंद्र जैन को ममता बताया। इसी ममता के प्यार में नरेंद्र जैन पड़ गए और ममता के कहे अनुसार ग्वालियर के कंपू इलाके में स्थित गोल्डन ब्लेज होटल में ममता से मिलने के लिए पहुंच गए।

कपड़ा व्यापारी को कोल्ड ड्रिंक में पिला दिया नशीला पदार्थ
नरेंद्र जैन महिला के कहने पर होटल के कमरे नंबर 304 में मिलने पहुंच गया। यहां नरेंद्र जैन को महिला ने कोल्ड ड्रिंक और कुछ खाने दे दिया। नरेंद्र ने कोल्ड ड्रिंक पी ली और हल्का नाश्ता भी खा लिया। इसके बाद नरेंद्र बेहोश हो गया। नरेंद्र को जब होश आया तो उसके अश्लील वीडियो बन रहा था और महिला के साथ कमरे में तीन अन्य लोग भी मौजूद थे।

अश्लील वीडियो की दम पर किया ब्लैकमेल
नरेंद्र जैन को होटल के कमरे में मौजूद महिला समेत चार लोगों ने अश्लील वीडियो और फोटो की दम पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। हनी ट्रैप गैंग ने कपड़ा व्यापारी से ₹2500000 की मांग कर दी गई। मरता क्या न करता, कपड़ा व्यापारी ने इस गैंग को ₹200000 दे भी दिए, लेकिन इतने से भी इन लोगों का मन नहीं भरा और वह कपड़ा व्यापारी को और पैसा देने के लिए दबाव बनाने लगे।

परेशान व्यापारी ने ग्वालियर पुलिस की ली शरण
नरेंद्र जैन को जब लगा कि उस पर पैसे के लिए दबाव बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है और ब्लैकमेलरों की डिमांड बढ़ती जा रही है, तो परेशान नरेंद्र सीधा पुलिस के पास पहुंच गया और उसने आपबीती बताई। पुलिस के संज्ञान में जैसे ही मामला आया तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और कंपू स्थित होटल में छापा मारकर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

English summary
25 lakh rupees demanded from cloth merchant in gwalior
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X