कांग्रेस जीतेगी यह सीट, पैसे से ही नहीं जीत सकते चुनाव, भाभी के उम्मीदवार बनने पर बोलीं रवींद्र जडेजा की बहन
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने जामनगर सीट पर बड़ा दांव खेला है। उन्होंने भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं क्रिकेटर की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं लेकिन उन्हें अभी तक टिकट नहीं मिला है। इंडिया टुडे के मुताबिक, रवींद्र जडेजा की बहन ने अपनी भाभी को उम्मीदवार बनाने के भाजपा के फैसले की सराहना नहीं की। कहा कि यह भगवा पार्टी के खिलाफ जाएगा।

नयनाबा जडेजा ने कहा कि मुझे लगता है अगर बीजेपी इस सीट पर नया चेहरा लाती है तो यह सीट कांग्रेस को जाएगी क्योंकि नए चेहरे में अनुभव और संगठन की कमी है। केवल पैसे से चुनाव नहीं जीत सकते। मुझे लगता है कि अगर भाजपा नए चेहरे के साथ आती है, तब यह सीट कांग्रेस जीतेगी।
पीएम मोदी और अमित शाह का जताया आभार
इस बीच क्रिकेटर ने पत्नी को चीयर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रवींद्र जडेजा ने उन्हें बधाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उनकी क्षमता पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट कर अपनी पत्नी को बधाई दी है। आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों और कड़ी मेहनत पर गर्व है। आपको मेरी शुभकामनाएं। आप समाज के विकास के लिए काम करना जारी रखें।
यह भी पढ़ें- Gujarat Election: भाजपा ने जारी की 160 उम्मीदवारों की सूची, जडेजा की पत्नी और हार्दिक पटेल को टिकट