Gujarat Election : पहले चरण का मतदान आज, EVM में कैद होगी 788 उम्मीदवारों की किस्मत
Gujarat Assembly Election 2022 के पहले चरण में 788 उम्मीदवारों की किस्मत आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में कैद हो जाएगी। गुजरात विधानसभा चुनाव में सैकड़ों उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य तय करने के लिए मतदान गुरुवार को सुबह 8 बजे शुरू होगा। कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में फैले 89 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, मतदान शाम 5 बजे समाप्त होगा।

गुजरात चुनाव में कुल 39 राजनीतिक दल ताल ठोक रहे हैं। पहले चरण के 788 उम्मीदवारों में 718 पुरुष उम्मीदवार और 70 महिला उम्मीदवार हैं। कुल 2,39,76,670 मतदाता वोटिंग कर सकेंगे। इनमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,1,5,42,811 महिलाएं और 497 थर्ड जेंडर वोटर हैं। 4 लाख से अधिक दिव्यांग (पीडब्ल्यूडी) मतदाता भी वोट डालने के पात्र हैं।
80 साल की आयु से अधिक वाले लगभग 9.8 लाख वरिष्ठ नागरिक वोट डाल सकेंगे। लगभग 10,000 मतदाता 100 साल से भी अधिक उम्र के हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव कुमार ने कहा, कुछ बूथ (182) पीडब्ल्यूडी कर्मचारियों द्वारा स्थापित किए गए हैं। इसी तरह कुछ बूथ (1,274) केवल महिलाओं द्वारा स्थापित किए गए हैं। यह उनके सशक्तिकरण का प्रदर्शन है। मतदान वाले जिलों में कुल 25,430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
- गुजरात में पहले चरण के चुनाव में 25,430 मतदान केंद्रों पर वोटिंग
- 9,014 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्रों में
- 16,416 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में
- 5,74,560 मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच
- 4,945 मतदाता 99 साल से ऊपर की आयु वाले
- 163 एनआरआई मतदाता हैं, जिनमें 125 पुरुष और 38 महिलाएं हैं।
पहले चरण के मतदान के दौरान 19 जिलों के 13,065 मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा गांधीनगर में एक राज्य स्तरीय निगरानी कक्ष बनाया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सुबह 6.30 बजे से मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक लगातार निगरानी की जाएगी। गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान मतदान प्रक्रिया पर पैनी नजर रखने के लिए राज्य के 50 फीसदी से ज्यादा मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। पहले चरण में कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के 19 जिलों में मतदान होगा।