गुजरात में कोरोना LIVE: अब तक 8542 मामले, 24 घंटे में 20 मौतें, मृतकों का आंकड़ा 500 पार
अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 8 हजार से ज्यादा हो गया है। बीते रोज यहां 347 नए पॉजिटिव केस दर्ज हुए। इसी के साथ कुल मामले बढ़कर 8542 हो गए। यहां अकेले अहमदाबाद में ही कोरोना के मामले 6 हजार से भी ज्यादा हो गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि, इस शहर में 6086 केस सामने आ चुके हैं। राज्यभर में बीते रोज 20 मरीजों ने दम तोड़ा। इसी के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 513 हो गया। स्वास्थ्य विभाग की प्रमख सचिव जयंती रवि के मुताबिक, बीते रोज 19 मौतें अकेले अहमदाबाद में हुईं। इसी के साथ यहां कोरोना से कुल मौतों की संख्या 400 हो गई। वहीं, राज्यभर में 2 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं।

बीते 24 घंटों में कहां-कितने मामले दर्ज हुए?
सर्वाधिक 268 अहमदाबाद में, वडोदरा में-29, सूरत में-19, भावनगर में-1, आनंद में-2, भरूच में-3, गांधीनगर में-10, पंचमहाल में-4, नर्मदा में-1, महेसाणा में-2, जामनगर में-3, साबरकांठा में-3, अरवल्ली में-1, जूनागढ़ में-1 मामला सामने आया।
गुजरात में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ
मुंबई के बाद देश में सबसे ज्यादा अहमदाबाद ही प्रभावित
अहमदाबाद में रविवार को 278 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5818 हो गई थी। यह शहर अब देश में मुंबई के बाद सबसे अधिक प्रभावित है। मुंबई में अभी तक कोरोना के 13 हजार 564 केस सामने आ चुके हैं। जबकि, अहमदाबाद में भी संक्रमितों की तादाद 6 हजार पार चली गई है।

किस जिले में कुल कितने मामले, कितनी मौतें?
अहमदाबाद में-6086 (400 मौत)
वडोदरा-547 (31 मौत)
सूरत-914 (39 मौत)
राजकोट-66 (1 मौत)
भावनगर-95 (7 मौत)
आनंद-80 (7 मौत)
गांधीनगर-139 (5 मौत)
पोरबंदर-3
गिर सोमनाथ-12
महेसाणा-52 (2 मौत)
कच्छ-8 (1 मौत)
पंचमहाल-65 (4 मौत)
पाटणं-27 (1 मौत)
छोटाउदेपुर-14
जामनगर-29 (2 मौत)
मोरबी-2
साबरकांठा-26 (2 मौत)
दाहोद-20
भरूच-31 (2 मौत)
बनासकांठा-81 (3 मौत)
बोटाद-56 (1मौत)
खेड़ा-29 (1 मौत)
नर्मदा-13
अरवल्ली-74 (2 मौत)
महिसागर-44 (1 मौत)
तापी-2
वलसाड-6 (1 मौत)
नवसारी-8
डांग-2
सुरेंद्रनगर-3
देवभूमि द्वारका-4
जूनागढ़-3
नोटों से कोरोना फैलने का खतरा न हो इसलिए होम डिलीवरी को कैशलेस बनाया, डिजिटल पेमेंट करना होगा