गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जन्‍म से दृष्टिहीन युवती को फोन पर द‍िल दे बैठा बिहार का युवक, शादी कर न‍ि‍भाया वादा

Google Oneindia News

गोरखपुर। उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर में रहने वाली एक युवती जन्‍म से ही दृष्टिहीन थी। बड़ी हुई तो मां-बाप को बेटी के विवाह की चिंता सताने लगी। युवती को भी नहीं लगता था कि उसके जीवन के इस अंधेरे में रोशनी देने के लिए कोई हमसफर म‍िलेगा। फिर एक द‍िन युवती के मोबाइल पर बि‍हार के नंबर से एक अनजान युवक का फोन आया। बातचीत शुरू हुई, हंसी-मजाक हुआ। इसके बाद बातचीत का दौर बढ़ता गया। दोस्‍ती हुई और ये दोस्‍ती कब प्‍यार में बदल गई पता ही नहीं चला। युवती ने युवक को अपने दृष्टिहीन होने की बात भी बता दी, लेकिन युवक ने अपने कदम पीछे नहीं क‍िए। युवक ने युवती से शादी करने का फैसला कि‍या और गोरखपुर आकर युवती को हमेशा के ल‍िए अपना ल‍िया। बेटे की शादी होने पर मां-बाप बेहद खुश हैं। वहीं, युवक के इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

द‍िलचस्‍प है युवक-युवती की लव स्‍टोरी

द‍िलचस्‍प है युवक-युवती की लव स्‍टोरी

दरअसल, बिहार के मोतिहारी जिले में रहने वाले सुजीत कुमार ने गोरखपुर की दोनों आंख से दृष्टिहीन युवती से शादी की है। सुजीत ने बताया कि अनजान नंबर से बातचीत के दौरान उन्हें कला की आवाज और व्यवहार भा गया, जिसके बाद उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। सुजीत के मुताबिक, पिछले तीन साल से वह युवती से फोन पर बातचीत करते रहे। दोनों के प्‍यार के बारे में परिवार वालों को भी जानकारी हो गई। परिजनों की भी विवाह के लिए सहमति हो गई। इसके बाद उन्‍होंने युवती से शादी कर ली।

जन्‍म से ही दृष्टिहीन ही थी युवती, पिता ने कही ये बात

जन्‍म से ही दृष्टिहीन ही थी युवती, पिता ने कही ये बात

युवक ने दिव्यांग युवती से शादी कर एक सराहनीय कार्य किया है। युवती के पिता रामस्वारथ पासवान ने बताया कि जन्म से ही बेटी दृष्टिहीन थी। जब बड़ी हुई तो उसकी शादी को लेकर चिंता सताने लगी। इसी बीच बेटी को बि‍हार के सुजीत से प्यार हो गया। सुजीत बेटी के साथ विवाह करने को राजी हो गया। पिता ने कहा कि यह ईश्वर का आशीर्वाद है कि सुजीत जैसा दामाद उन्‍हें मि‍ला। सुजीत के इस कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है। लोग सुजीत की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बरेली के युवक ने दृष्टिहीन प्रतिभा से की थी शादी

बरेली के युवक ने दृष्टिहीन प्रतिभा से की थी शादी

इससे पहले यूपी के बरेली में ऐसी ही एक कहानी सामने आई थी। प‍िछले साल 8 जून को यहां रहने वाले अनिल मौर्य ने दृष्टिहीन प्रतिभा से व‍िवाह क‍िया था। प्रतिभा शाक्य मूल रूप से कासगंज क्षेत्र की रहने वाली हैं। प्रतिभा ने बताया था कि जब वह 9वीं क्लास में थीं, तब उन्हें दिमागी बुखार आने से उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। काफी डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन रोशनी नहीं लौटी। प्रतिभा ने कहा था कि अब वे अनिल की आंखों से दुनिया देखेंगी।

BHU की विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने की खबर को नीता अंबानी ने बताया गलत, कहा- उन्हें नहीं मिला कोई निमंत्रणBHU की विजिटिंग प्रोफेसर बनाए जाने की खबर को नीता अंबानी ने बताया गलत, कहा- उन्हें नहीं मिला कोई निमंत्रण

Comments
English summary
heart touching love story of man married with blind girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X