गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gorakhpur News: इजरायल का जेब्रा गोरखपुर आने को तैयार नहीं,जानिए वजह

गोरखपुर चिड़ियाघर में इजरायल के जेब्रा को लाने की तैयारी की जा रही है।जेब्रा वर्तमान समय में लखनऊ चिड़ियाघर में है। इजरायल से आए उसे आठ माह हो गए।लेकिन वह अब भी इंसानों से दूर भाग रहा है।

Google Oneindia News

गोरखपुर,13अगस्त: गोरखपुर चिड़ियाघर में इजरायल के जेब्रा को लाने की तैयारी की जा रही है।जेब्रा वर्तमान समय में लखनऊ चिड़ियाघर में है। इजरायल से आए उसे आठ माह हो गए।लेकिन वह अब भी इंसानों से दूर भाग रहा है।इंसानो से डर रहा है।उसका इंसानों से दूर रहना चिड़ियाघरकर्मियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है।उसे गोरखपुर चिड़ियाघर में लाने के लिए दो आइएफएस समेत विशेषज्ञों की छह सदस्यीय टीम लखनऊ गयी हुई है।वह जेब्रा के व्यहवार का अध्ययन कर उससे मेल जोल बढ़ाने का काम करेगी।ताकि उसे गोरखपुर लाया जा सकें।

zebra

इंसानों को देख असहज हो रहा जेब्रा
जानकारी के मुताबिक,लखनऊ चिड़ियाघर में इजरायल से आए जेब्रा को यहां के लोगों का साथ पसंद नहीं आ रहा है।आठ माह बाद भी वह घुल मिल नहीं पाया है।इसका स्वभाव शर्मिला है। इंसान को दूर से ही देखकर असहज महसूस कर रहा है।

दोस्ती बढ़ाने का काम कर रही टीम
गोरखपुर से दो आइएफएस समेत विशेषज्ञों की छह सदस्यीय टीम लखनऊ गयी हुई है।वह जेब्रा के व्यहवार का अध्ययन कर रही है। उसके व्यहवार को अच्छे से जानने के बाद टीम उससे मेल जोल बढ़ाने का काम करेगी। जब जेब्रा कुछ घुलने-मिलने लगेगा तब उसे गोरखपुर लाया जाएगा।ऐसे में गोरखपुर चिड़ियाघर से जूकीपर को लखनऊ चिड़ियाघर जेब्रा से मेल-जोल बढ़ाने के लिए भेजा गया है।

DDU News Gorakhpur : 16 अगस्त से शुरु होगी काउंसिलिंग,इन दस्तावेजों को रखें साथDDU News Gorakhpur : 16 अगस्त से शुरु होगी काउंसिलिंग,इन दस्तावेजों को रखें साथ

वन मंत्री ने दिया आश्वासन
वनमंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना पहले ही गोरखपुर चिड़ियाघर में दो जेब्रा लाने का आश्वासन दे चुके हैं। चिड़ियाघर प्रशासन भी इसे लेकर प्रयास कर रहा है कि जल्द जेब्रा को लाया जाए। इसे लेकर बीते 23 जुलाई को गोरखपुर चिड़ियाघर के निदेशक डॉक्टर एच राजा मोहन व लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक विष्णुकांत मिश्र वार्ता हो चुकी है। जेब्रा का बाड़ा पहले गोरखपुर चिड़ियाघर में शेर के बगल में बनाया गया था। अब शेर के बाड़े से करीब आधे किमी की दूरी पर जेब्रा का बाड़ा बनाया गया है।

Comments
English summary
gorakhpur Zoo will get soon a pair of new Zebras from lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X