गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Gorakhpur News: सार्वजनिक स्थानों पर न रखा जाए ताजिया-योगी आदित्यनाथ

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आयुक्त सभागार में गोरखपुर मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कई आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने नि

Google Oneindia News

गोरखपुर,4अगस्त:

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आयुक्त सभागार में गोरखपुर मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था तथा निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कई आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने निर्माण कार्यों की धीमी गति,जल निकासी की समस्या,सार्वजनिक स्थानों पर ताजिया न रखने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की एंव संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

cm

जनप्रतिनिधि करें जनसुनवाई
सीएम ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आईजीआरएस व जन शिकायतों का निस्तारण प्रभावी ढंग से किया जाये। जन-प्रतिनिधि भी प्रतिदिन 02 घण्टे जनसुनवाई करें और अधिकारी जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायत पत्रों का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुए सम्बंधित जनप्रतिनिधियों को निस्तारण की स्थिति से अवगत कराये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को आकांक्षात्मक विकास खण्डों की जानकारी भी दी जाये तथा उनसे सुझाव लेकर विकासपरक कार्यो को किया जाये।

निर्माण कार्यों की जांच के लिए बनाई गई टीम
मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि आयुष विश्वविद्यालय गोरखपुर, कुशीनगर मेडिकल कालेज तथा बीआरडी मेडिकल कालेज के सुपर स्पेसलिस्ट ब्लाक के कार्यो की जांच के लिए अलग अलग कमेटी बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट दे। उन्होंने कहा कि जनपद देवरिया के जल निकासी की योजना में बिलम्ब होने की जांच कर मण्डलायुक्त सम्बंधित की जवाबदेही तय करें।

बाढ़ से निपटने की तैयारी रखें
सीएम ने उपस्थित अधिकारियों को मण्डल के चारो जनपदों में संभावित बाढ़ अथवा सूखे की स्थिति से निपटने के लिए अपनी पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। अधिक वर्षा होने पर कहीं भी जल जमाव की स्थिति न रहने पाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर मण्डल इंसेफलाइटिस के लिए संवेदनशील मण्डल हैं इसलिए सभी जिले अपना सर्विलांस बेहतर रखे। जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी लगातार समीक्षा करें। कोई भी मरीज 102 व 108 एम्बुलेंस के अलावा किसी अन्य साधन से न आये।

CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी ने दी गोरखपुरवासियों को 125 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात
सीएम ने कहा कि धर्म स्थलों के लाउडस्पीकर के आवाज को धीमा रखा जाये तथा आवास परिसर से बाहर न जाये। इसके लिए थाना, सर्किल स्तर पर जिम्मेदारी दी जाये। अवैध रूप से संचालित टैम्पो स्टैण्ड, बस स्टैण्ड को बन्द किया जाये तथा अनधिकृत पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत न आये यदि कहीं शिकायत मिलती है तो कठोरतम कार्यवाही की जाये। जल निगम से जुड़ी परियोजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का प्रत्येक जनपद सत्यापन करा ले। गौ आश्रय स्थलों को गोवर्धन योजना से जोड़ा जाए और उन्हें स्ववित्तपोषित करने के लिए कार्य करना होगा। शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सभी बच्चों कें अभिभावको के साथ प्रधानाचार्य बैठक करके बच्चों के यूनिफार्म, मोजा आदि के जो पैसे अभिभावको के खाते में गये है उससे बच्चों के ड्रेस, किताबे आदि की खरीद हो और बच्चें यूनिफार्म में ही स्कूल आये।

सार्वजिनक स्थान पर न रखा जाए ताजिया
सीएम ने कहा कि किसी सार्वजनिक स्थान अथवा सड़क पर ताजिया न रखा जाये। किसी भी शोभा अथवा धार्मिक जूलस में अस्त्र शस्त्र का प्रयोग न हो। डीजे आदि का आवाज भी धीमा रहें। नेपाल एवं बिहार प्रान्त के सीमावर्ती जनपद में अच्छी मण्डी, अच्छे अस्पताल आदि के लिए योजना बनाकर शासन को भेजा जाये साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, घरौनी योजना में और बेहतर कार्य किया जाये। स्ट्रीट वेण्डरो को भी सही से पुर्नवासित किया जाये। जनपद के सीडी रेसियो को बढ़ाने के लिए बैंकर्स के साथ बैठक किया जाये, जिससे लोगो को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध हो सके तथा रोजगार मेला आदि लगाये जाये। जनपद के जीडीपी को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाये।

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन, मण्डलायुक्त,डीआईजी गोरखपुर रेन्ज सहित जनपद गोरखपुर के विधायक गण, अधिकारी गण, मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी गण सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Comments
English summary
Chief minister Yogi Adityanath has begun yet another round . In Gorakhpur,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X