गोरखपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

76th Indian Independence Day 2022: आजादी के रंग में रंगा गोरखपुर,हर तरफ लहराया तिरंगा

आज देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह दिन अंग्रेजी शासन से भारत की स्वतंत्रता की याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हमारे साहसी नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और अथक प्रयासों के सम्मान में मनाया

Google Oneindia News

गोरखपुर,15 अगस्त: आज देश अपना 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। यह दिन अंग्रेजी शासन से भारत की स्वतंत्रता की याद दिलाता है। स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हमारे साहसी नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और अथक प्रयासों के सम्मान में मनाया जाता है जिन्होंने देश और देशवासियों की खातिर अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया।इसी क्रम में सीएम सिटी गोरखपुर आजादी के रंग में रंगा दिखा।आजादी के अमृत महोत्सव में सभी ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।प्रशासन,पुलिस,रेलवे,रोडवेज,स्कूल,सभी जगह तिरंगा फरायागया और शहीदों को याद किया गया।कई जगह तिरंगा यात्रा भी निकाली गई।

independenceday

गोरखपुर में सभी सरकारी कार्यलयों,विश्वविद्यालय,रेलवे सहित विभिन्न विभागों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।एडीजी अखिल कुमार ने पुलिस लाइन परिसर,मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने मंडल आयुक्त कार्यालय,डीआईजी जे रविंदर गोड़ ने उपमहानिरीक्ष कार्यालय,डीएम ने जिलाधिकारी कार्यालय,एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने पुलिस लाइन क्वार्टर गार्ड पर ध्वाजारोहण किया।

पुलिस विभाग की ओर से पुलिस लाइन परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें एडीजी अखिल कुमार सहित विभाग के आला अधिकारी शामिल हुए।डीआईजी जे रविंदर गोड़ ने पुलिस उपमहानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र कार्यालय पर ध्वाजारोहण किया।इस दौरान पुलिस कर्मियों को निष्ठापूर्वक कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाई गयी।एडीजी अखिल कुमार ने सभी से देश सेवा को सर्वोपरि मानते हुए पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने की अपील की।डीआईजी जे रविंदर गोड़ ने जाति व धर्म से ऊपर उठकर समाज को अपना परिवार मानते हुए कर्तव्य पालन का संदेश दिया।

शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र गोरखपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों का सम्मान किया गया व उनके साथ भोज किया गया। जिसमें विगत वर्षों में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवार के सदस्यों द्वारा हिस्सा लिया गया इस दौरान अधिकारीगण द्वारा परिजनो के साथ भोजन भी किया गया।

विद्यार्थियों ने निकाली तिरंगा यात्रा
गोरखपुर के एमपी बालिका इंटर कॉलेज सहित कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाली।इस यात्रा में ढ़ोल-नगाड़े व बैण्ड की धुन से वातारण देशभक्तिमय था।हर तरफ जवानों के नारे लग रहे थे।

किसानों को किया गया सम्मानित
कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार गोरखपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसानों को सम्मानित किया गया । जिसमें जनपद के विभिन्न विकास खंडों से कुल 150 कृषकों ने भाग लिया। इस अवसर पर आए हुए कृषको को कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र के साथ झंडा एवं आम के पौधे वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र बेलीपार के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ एस.के.तोमर द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।

Gorakhpur: पुलिस की कार्यप्रणाली में हो रहा सुधार,एडीजी ने जारी की पब्लिक अप्रुवल रेटिंगGorakhpur: पुलिस की कार्यप्रणाली में हो रहा सुधार,एडीजी ने जारी की पब्लिक अप्रुवल रेटिंग

राष्ट्र वंदन समिति की ओर से नौका विहार तारामंडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम और भारत माता की भव्य आरती की गई । इस दौरान एस आर्ट के कलाकारों ने 75 स्वतंत्रता सेनानियों के पेंसिल स्केच को लेकर तिरंगा यात्रा निकाली। इसी तरह पूरे जिले में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।सभी का उत्साह देखने योग्य है।

Comments
English summary
76th Indian Independence Day 2022: Gorakhpur painted in the colors of independence,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X