फिरोजाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूक्रेनियन लड़की से शादी करने वाले फिरोजाबाद के डॉ दीपांशु राणा नहीं आ रहे भारत, बताई यह वजह

Google Oneindia News

फिरोजाबाद। यूक्रेन-संकट के बीच वहां रह रहे कुछ भार​तीयों ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है। आए रोज कोई न कोई ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर लोगों में जानने की उत्सुकता बढ़ जाती है। ऐसी ही एक कहानी है उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद निवासी एक डॉक्टर की। उनका नाम दीपांशु प्रताप सिंह राणा है, जो कि फिलहाल यूक्रेन में हैं।

दीपांशु प्रताप सिंह राणा फिरोजाबाद

दीपांशु प्रताप सिंह राणा फिरोजाबाद

दीपांशु की खबरें विभिन्न समाचार एजेंसियों पर लगातार आ रही हैं। उनका कहना है कि, रूस-यूक्रेन संघर्ष से बचने के लिए वे भी भारत लौटना चाहते थे। हालांकि, ऐसा हो नहीं पाया। अभी देश से वह दूर ही हैं और इसकी वजह है- उनकी यूक्रेनियन फैमिली। 32 वर्षीय डॉक्टर दीपांशु प्रताप सिंह राणा, मूलत: फिरोजाबाद स्थित शिकोहाबाद के रहने वाले हैं। करीब सवा दो साल पहले उन्होंने यूक्रेनियन लड़की से ब्याह रचा लिया था।

यूक्रेन की लड़की से शादी की

यूक्रेन की लड़की से शादी की

एक वीडियो में दीपांशु ने बताया कि, वह डॉक्टर बनना चाहते थे। इसलिए पढ़ाई के लिए यूक्रेन गए। वहीं, उन्हें नतालिया नाम की लड़की से प्यार हो गया। उससे उन्होंने शादी कर ली। उससे उन्हें एक बेटा हुआ। जिसका नाम राणा रेयान दीपांशुइयोविच रखा। राणा रेयान दीपांशुइयोविच अब 5 माह का है।

दीपांशु 32 साल के नतालिया 25 की

दीपांशु 32 साल के नतालिया 25 की

इन दिनों यूक्रेन में व्याप्त संकट के चलते दीपांशु और नतालिया अपने बच्चे के साथ भारत आना चाहते थे। हालांकि, जब तीनों यूक्रेन से रवाना तो हुए, उन्हें माल्दोवा बॉर्डर पर रोक लिया गया। तर्क दिया गया कि सिर्फ दीपांशु भारत जा सकते हैं, उनकी पत्नी नहीं। क्योंकि पत्नी भारतीय नागरिक नहीं है।

बच्चे के साथ भारत आना चाहते थे

बच्चे के साथ भारत आना चाहते थे

डॉ दीपांशु ने कहा, "मुझसे मेरी पत्नी नतालिया ने माल्दोवा बॉर्डर पर कहा था कि, तुम बच्चे को ही साथ लेकर भारत चले जाओ। मगर..मैं इसके लिए तैयार नहीं हुआ। मैंने कहा कि, हम भारत जाएंगे तो सभी साथ में, वरना यहीं रहेंगे।"
बकौल दीपांशु, "25 वर्षीय पत्नी नतालिया को अभी भारत की नागरिकता नहीं मिली है। हमने उसके लिए भारत सरकार से इमरजेंसी वीजा की गुहार लगाई।"

दोनों के पास मैरिज सर्टिफिकेट भी है

दोनों के पास मैरिज सर्टिफिकेट भी है

खबर है कि, इस दंपति के बारे में विदेश मंत्रालय को पता चल गया है और संयुक्त सचिव/जॉइंट सेक्रेट्री (यूरेशिया डिवीजन) आदर्श सवाईका को प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन उन्हें निकालने का इंतजाम अभी नहीं हो सका है। दीपांशु ने एक नए वीडियो संदेश में बताया कि, उनके इलाके में रूसी सैनिक आ गए हैं। ऐसे में उनसे मदद मांगी जाएगी।

बेटा 5 महीने का हो गया है

बेटा 5 महीने का हो गया है

डॉ दीपांशु ने अपना मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया। इसके अलावा दीपांशु प्रताप सिंह राणा का पासपोर्ट भी सामने आया है। सर्टिफिकेट के मुताबिक, दीपांशु ने 18 दिसम्बर 2019 को यूक्रेन के ओडेसा में नतालिया से लव मैरिज की। उसके बाद नतालिया का नाम भी नतालिया पाहा राणा हो गया। 19 अक्टूबर 2021 को नतालिया को एक बेटा हुआ। उनका बेटा राणा रेयान दीपांशुइयोविच है, जो कि 5 माह का हो चुका है।

Aisha Shaikh ने बयां किए Ukraine के जमीनी हालातAisha Shaikh ने बयां किए Ukraine के जमीनी हालात

शिकोहाबाद के रहने वाले हैं दीपांशु

शिकोहाबाद के रहने वाले हैं दीपांशु

पत्नी का पासपोर्ट दिखाते हुए डॉ. दीपांशु ने कहा कि, उनकी पत्नी नतालिया यूक्रेनियन है। उन्होंने कहा कि, इंडियन एम्बेसी में अप्लाई किए गए डॉक्युमेंट्स, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट के साथ दोनों के पासपोर्ट भी हैं। वहीं, दोनों की रिक्वेस्ट मिलने पर, विदेश मंत्रालय ने यह मामला यूरेशिया के जॉइंट सेक्रेट्री आदर्श सवाईका को सौंपा। दीपांशु ने कहा कि, सभी नहीं लौटते हैं तो वे यूक्रेन में ही रहेंगे।

Comments
English summary
Deepanshu Pratap Singh Rana from shikohabad Firozabad UP, Now stuck in ukraine russia, share's story, love marriage with ukrainian girl
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X