फर्रुखाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फर्रुखाबाद: हिंदुओं ने घरों पर लटकाए 'यह मकान बिकाऊ है' के बैनर, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

फर्रुखाबाद: हिंदुओं ने घरों पर लटकाए 'यह मकान बिकाऊ है' के बैनर, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

Google Oneindia News

फर्रुखाबाद, 17 अगस्त: खबर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से है, यहां एक गांव में आठ हिंदू परिवार ने 'यह मकान बिकाऊ है' के बैनर अपने घरों के बाहर टांग दिए है। दरअसल, पतौंजा गांव निवासी आठ परिवार एक समुदाय के लोगों की दबंगई से परेशान हैं। पीड़ितों का कहना है कि एक समुदाय के दबंग लोग आए दिन उनके साथ मारपीट करते है। तो वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पीएसी और क्यूआरटी भी तैनात कर दी गई है।

Recommended Video

UP के Farrukhabad में हिंदुओं ने लगाए घरों पर मकान बिकाऊ के पोस्टर, जानिए क्यों | वनइंडिया हिंदी
Farrukhabad: Hindu families put up banners of This house is for sale

जानकारी के मुताबिक, मान सिंह का बेटा गांव में मेडिकल स्टोर चलाता है। 7 अगस्त को दुकान के सामने बाइक खड़ी पर कहासुनी हो गई थी। आरोप है दूसरे समुदाय के लोगों ने पहले बेटे के साथ मारपीट की। फिर गांव के 24 से अधिक लोगों ने घर पर हमला बोल दिया। पीड़ितों की मानें तो तहरीर देने पर पुलिस ने तीन हमलावरों का शांतिभंग में चालान करके पल्ला झाड़ लिया। इससे हमलावरों का दुस्साहस ओर बढ़ गया और उन्होंने लाइसेंसी रिवाल्वर व अन्य असलहे लेकर आठ परिवारों को गांव न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ितों परिवारों का आरोप है कि कई बार पुलिस को सूचना दी लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इससे परेशान सभी आठ परिवारों ने 'मकान बिकाऊ है' के बैनर लगा दिए। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। तो वहीं, बैनर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही भाजपा विधायक नागेन्द्र सिंह राठौर और सीओ सोहराब आलम व थानाध्यक्ष दिनेश गौतम पुलिस के साथ गांव पहुंचे। पीड़ितों को कार्रवाई का आश्वासन देकर घरों पर टंगे मकान बिकाऊ है के बैनर हटवाए।

ये भी पढ़ें:- 'भाजपा सरकार में GDP हुई आधी, गलत नीतियों से अर्थव्यवस्था हुई कमजोर', अखिलेश यादव ने कहाये भी पढ़ें:- 'भाजपा सरकार में GDP हुई आधी, गलत नीतियों से अर्थव्यवस्था हुई कमजोर', अखिलेश यादव ने कहा

पुलिस ने मान सिंह की तहरीर पर शीतगृह मालिक शमीम, उनके पुत्र मोहम्मद आफताब, वसीम उल रईस उर्फ रानू, मोहम्मद शानू, मोहम्मद उमर, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद एजाज उस्मानी, मोहम्मद जावेद अनवर के खिलाफ बलवा, गाली गलौज व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ ने बताया कि पीड़ितों से जानकारी लेकर उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिया गया।

Comments
English summary
Farrukhabad: Hindu families put up banners of 'This house is for sale'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X