क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Uunchai Success: नीना गुप्ता ने सूरज बड़जात्या को बताया भगवान, खोले 'ऊंचाई' की सफलता के राज, Exclusive

Google Oneindia News

Uunchai Success Interview: राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'ऊंचाई' ने लंबे वक्त बाद लोगों को एक साथ फिल्म देखने का मौका दिया है। फिल्म की धांसू कमाई जारी है। 11 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने पहले वीकएंड में फिल्म ने 10.16 करोड़ की कमाई की थी तो वहीं दूसरे सप्ताह में भी फिल्म की कमाई जारी है। यह पहला मौका है, जब फिल्म में एक साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, डैनी डेन्जोंगपा , सारिका, नीना गुप्ता और परिणिति चोपड़ा नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि इस साल बॉलीवुड में 75 साल पूरे करने वाले राजश्री प्रोडक्शन की ये 60वीं फिल्म है।

'राजश्री प्रोडक्शन लोगों की नब्ज पहचानता है'

'राजश्री प्रोडक्शन लोगों की नब्ज पहचानता है'

दोस्ती की नई परिभाषा गढ़ने वाली इस फिल्म में अभिनेत्री नीना गुप्ता का मोहक अंदाज भी लोगों को काफी भा रहा है। इस फिल्म के बारे में नीना गुप्ता ने हाल ही में वनइंडिया से Exclusive बात की और इस फिल्म से जुड़ी रोचक बातों से दर्शकों को रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि 'इस फिल्म की सक्सेस का कारण ये है कि राजश्री प्रोडक्शन वाले शायद लोगों की नब्ज पहचानते हैं, उन्हें अच्छी तरह से पता है कि लोगों को क्या अच्छा लगेगा और क्या नहीं?'

'जो फैमिली वैल्यूज हैं, वो तारीफ के लायक है'

'जो फैमिली वैल्यूज हैं, वो तारीफ के लायक है'

दूसरी बात 'मैं ये कहना चाहूंगी कि वो लोग (राजश्री प्रोडक्शन) एक ज्वाइंट फैमिली में रहते हैं। उनके घर-परिवार में आपसी प्रेम , आदर और सहयोग रहता है। वहां सभी एक-दूसरे की इज्जत करते हैं। उनकी फैमिली की जो रचना है, वो जो घुल-मिलकर आज भी साथ में रहते हैं, वहीं उनकी पहचान है और मुझे लगता है कि उस सबका असर उनके काम पर पड़ता है और इसलिए उनका काम ऐसा होता है जो एक फैमिली को पसंद आए। इन फैक्ट, हमको काम करते वक्त ही ऐसी फीलिंग्स थी हम जैसे एक फैमिली के साथ काम कर रहे हैं। एक तरह से उनकी जो फैमिली वैल्यूज हैं, वो तारीफ के लायक है और मुझे लगता है कि इसलिए ही यह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।'

'इस वक्त मेरे भगवान तो सूरज जी हैं'

'इस वक्त मेरे भगवान तो सूरज जी हैं'

फिल्म में नीना गुप्ता के किरदार को मिल रही तारीफ के बारे में अभिनेत्री ने कहा कि 'मैं कहूंगी कि ये केवल ईश्वर की कृपा है, जो आगे भी बनी रहे और इस वक्त मेरे भगवान तो सूरज जी हैं, जिन्होंने मुझे मौका दिया कि मैं इस मूवी का हिस्सा बनूं। मैं बहुत खुश हूं, मुझे बहुत अच्छे-अच्छे मैसेज और कॉल आ रहे हैं, सच कहूं तो ये एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि इतने दिनों के बाद एक फिल्म लोगों को काफी पंसद आ रही है, जो लोग थियेटर में जाना भूल गए थे, वो अब फैमिली के साथ फिल्म देखने हॉल में जा रहे हैं। मैं इस बात के लिए कृतज्ञ हूं।'

 'मुझे अभी तक यकीन ही नहीं हो रहा'

'मुझे अभी तक यकीन ही नहीं हो रहा'

इसके बाद नीना गुप्ता ने हंसते हुए कहा कि 'सच बताऊं तो मुझे अभी तक यकीन ही नहीं हो रहा कि मैंने 'ऊंचाई' की है। एक वक्त था, जब हम उनके ऑफिस के चक्कर काटा करते थे। मुझे उस वक्त लगा था कि यहां हमें कुछ नहीं मिलने वाला है क्योंकि ये तो स्टार्स के साथ काम करते हैं।'

'जब रोल बता रहे थे उस वक्त तो मैं उड़ रही थी'

नीना गुप्ता ने आगे कहा कि 'जब फिल्म 'ऊंचाई' के लिए सूरज जी ने मुझे बुलाया तो मुझे तो भरोसा ही नहीं हुआ। अगर वो मुझे खड़े होने का रोल दे देते तो मैं वो भी कर लेती लेकिन रोल इतना अच्छा, कहानी इतनी अच्छी, जब वो रोल बता रहे थे उस वक्त मैं उड़ रही थी।' गौरतलब नीना गुप्ता के चालीस साल के करियर में उनकी ये पहली राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म है।'

Uunchai की USP बड़े कलाकार नहीं बल्कि स्क्रिप्ट है', सारिका ने सूरज बड़जात्या के लिए कही खास बात', ExclusiveUunchai की USP बड़े कलाकार नहीं बल्कि स्क्रिप्ट है', सारिका ने सूरज बड़जात्या के लिए कही खास बात', Exclusive

Comments
English summary
Sooraj Barjatya is Just Like my God Told Actress Neena Gupta and revealed the secrets of success of Film Uunchai. here is oneindia exclusive Interview by Ankur Sharma.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X