क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'हो सकता है उसने चीट किया हो, लेकिन...', तुनिषा शर्मा केस में शीजान खान के सपोर्ट में उतरीं उर्फी जावेद

तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में उर्फी जावेद ने अपना रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि, शीजान खान इस मामले में पूरी तरह से दोषी नहीं हैं।

Google Oneindia News

Urfi Javed Supports Sheezan Khan: 24 दिसंबर को टीवी इंडस्ट्री ने एक यंग टैलेंटेड एक्ट्रेस को खो दिया। सिर्फ 20 साल की उम्र में तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया। उनकी मौत की खबर से हर कोई स्तंभ है। वहीं एक्ट्रेस की मौत का जिम्मेदार उनके परिवार वाले को-स्टार शीजान खान को ठहरा रहे हैं। मु्ंबई पुलिस ने इन आरोपों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच तुनिषा शर्मा के सुसाइड केस में उर्फी जावेद शीजान खान के सपोर्ट में उतरीं।

उर्फी जावेद ने किया शीजान का सपोर्ट

उर्फी जावेद ने किया शीजान का सपोर्ट

तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में जहां एक तरफ पूरी इंडस्ट्री शीजान खान के खिलाफ हो गई है। वहीं पहली बार उर्फी जावेद ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने शीजान खान का खुलकर सपोर्ट किया। उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तुनिशा शर्मा के सुसाइड केस में अपना रिएक्शन दिया और कहा कि, वह इस मामले में शीजान खान को दोषी नहीं मानती।

उर्फी ने इंस्टा स्टोरी में क्या कुछ लिखा?

उर्फी ने इंस्टा स्टोरी में क्या कुछ लिखा?

उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ना केवल शीजान खान का सपोर्ट किया बल्कि, तुनिशा के सुसाइड के फैसले की खुलकर आलोचना भी की। साथ ही उन्होंने उन लड़कियों से अनुरोध किया जो दिल टूटने की वजह से सुसाइड कर लेती हैं। उर्फी जावेद का मानना है कि, इस मामले में शीजान ही गलत हैं। ये कहना सही नहीं होगा।

'शीजान को पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते'

'शीजान को पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते'

उर्फी जावेद अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखती हैं कि, 'हां, शीजान गलत हो सकते हैं, शायद उन्होंने तुनिशा को धोखा दिया हो। लेकिन तुनिशा की मौत के लिए हम शीजान को पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते। जब कोई आपके साथ नहीं रहना चाहता तो आप उसे जबरदस्ती अपने साथ रहने के लिए मजबूर नहीं कर सकते। मैं सभी लड़कियों से कहना चाहूंगी कोई भी नहीं, मैं फिर से कहना चाहूंगी कि कोई भी इस लायक नहीं होता कि आप उसके लिए अपनी कीमती जान दे दो'।

सुसाइड करने वाली लड़कियों को दी ये सलाह

सुसाइड करने वाली लड़कियों को दी ये सलाह

उर्फी जावेद अपने पोस्ट में आगे लिखती हैं कि, 'कभी कभी महसूस होता है कि दुनिया खत्म हो गई है लेकिन ऐसा नहीं है। भरोसा करें, आपकी दुनिया खत्म नहीं हुई है। उन लोगों के बारे में सोचो जो आपको प्यार करते हैं और अपनी जिंदगी में खुद के हीरो बनें। आपके सुसाइड करने से आपका दर्द कभी खत्म नहीं होगा। ये दर्द आपके बाद परिवार वाले सहन करते हैं। उनके बारे में ये कदम उठाने से पहले एक बार जरूर सोचें'। फिलहाल उर्फी जावेद का ये पोस्ट लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शीजान खान से हो रही पूछताछ

शीजान खान से हो रही पूछताछ

बता दें कि, 24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा ने टीवी सेट पर मेकअप रूम में सुसाइड कर लिया था। इसकी जानकारी मिलते ही मुंबई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इस दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इस मामले में तुनिषा के परिवार वालों ने शीजान खान पर एक्ट्रेस को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया। फिलहाल शीजान 4 दिन से पुलिस की हिरासत में हैं और लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ेंं: Tunisha Sharma केस : मौत से पहले तुनिषा शीजान की हुई बात, पुलिस का आरोप- जांच में आरोपी शीजान से सहयोग नहींये भी पढ़ेंं: Tunisha Sharma केस : मौत से पहले तुनिषा शीजान की हुई बात, पुलिस का आरोप- जांच में आरोपी शीजान से सहयोग नहीं

Recommended Video

Urfi Javed की बढ़ीं मुश्किलें, Dubai में पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें मामला | वनइंडिया हिंदी*News

Comments
English summary
urfi javed supports sheezan khan in tunisha sharma case shared latest post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X