क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं रहे मशहूर फिल्म मेकर सावन कुमार, कई एक्टर्स को बनाया सुपरस्टार, संजीव कुमार उनमें से एक नाम

Google Oneindia News

मुंबई, 25 अगस्त: फिल्म इंडस्ट्री से गुरुवार को एक और बुरी खबर सामने आई है। मशहूर फिल्म निर्माता और गीतकार सावन कुमार टाक (Saawan Kumar Tak ) का गुरुवार को 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। उन्हें फेफड़ों से संबंधित बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। सावन कुमार के भतीजे और फिल्म मेकर नवीन टाक ने पुष्टि करते हुए बताया कि हार्ट अटैक और मल्टीपल-ऑर्गन फेलियर की वजह से उनका निधन हो गया। सावन कुमार के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सावन कुमार ने संजीव कुमार से लेकर सलमान खान तक के साथ काम किया था।

संजीव कुमार को दिया था ब्रेक

संजीव कुमार को दिया था ब्रेक

राजस्थान के जयपुर में जन्मे सावन कुमार टाक को फिल्म मेकिंग और निर्देशन के अलावा शायरी और गीत लिखने का भी बहुत शौक था। उनके फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 1967 में फिल्म 'नौनिहाल' से एक निर्माता के रूप में अपना सफर शुरू किया था। उन्हें फिल्म के मुख्य अभिनेता संजीव कुमार को अपना स्क्रीन नाम देने का श्रेय दिया जाता है। उन्हें संजीव कुमार और महमूद जूनियर जैसे अभिनेताओं को ब्रेक देने का क्रेडिट जाता है। 1972 में उन्होंने मीना कुमारी की अंतिम फिल्म 'गोमती के किनारे' से निर्देशन की शुरुआत की। उनकी सबसे यादगार फिल्म 'सौतन' थी, जिसमें राजेश खन्ना, टीना मुनीम और पद्मिनी कोल्हापुरे थे, जो 1983 में रिलीज हुई थी।

तमाम बड़े सितारों के साथ किया काम

तमाम बड़े सितारों के साथ किया काम

सावन कुमार ने संजीव कुमार, मीना कुमारी के साथ-साथ राजेश खन्ना, जितेंद्र, श्रीदेवी, जया प्रदा, सलमान खान जैसे तमाम बड़े सितारों के साथ काम करते हुए हिट फिल्में दी हैं। वहीं उन्होंने सलमान खान के साथ कई फिल्में बनाईं, जिनमें सनम बेवफा (1991), चांद का टुकड़ा (1994) और सावन द लव सीजन (2003) शामिल हैं। सावन कुमार के निधन पर सलमान ने अपने साथ उनकी फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कई सुपरहिट गाने भी लिखे

कई सुपरहिट गाने भी लिखे

इसके अलावा उन्होंने कई सुपरहिट गाने भी लिखे हैं, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा की फिल्म सबक (1973) का गाना 'बरखा रानी जरा जमके बरसो', फिल्म सौतन (1983) का 'जिंदगी प्यार का गीत है' और फिल्म 'हवस' में 'तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम' आज भी पहले की तरह लोकप्रिय है। इसके अलावा उन्होंने रितिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है (2000) के तीन गाने प्यार की कश्ती में, जानेमन जानेमन और चांद सितारे लिखे थे।

ऊषा मंगेशकर से की शादी, फिर हुआ तलाक

ऊषा मंगेशकर से की शादी, फिर हुआ तलाक

बता दें कि ऊषा मंगेशकर ने सावन कुमार की कई फिल्मों में हिट संगीत दिया था, जिसके बाद दोनों ने कुछ साल बाद शादी कर ली थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं चल सका और दोनों के बीच तलाक हो गया। अपने फिल्मी करियर के दौरान सावन कुमार 1967 से लेकर 2006 तक सक्रिय रहे थे।

बॉलीवुड से आई एक और बुरी खबर, 'सनम बेवफा' फिल्‍म के निर्देशक सावन कुमार टाक का हुआ निधन बॉलीवुड से आई एक और बुरी खबर, 'सनम बेवफा' फिल्‍म के निर्देशक सावन कुमार टाक का हुआ निधन

Comments
English summary
Saawan Kumar Tak Profile Famous filmmaker Sawan Kumar is no more, he Many actors made superstars,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X