
Deepika-Ranveer: रणवीर सिंह ने कमेंट कर दीपिका पादुकोण से की ये डिमांड, बोले- 'वक्त आ गया है मुझे...
Deepika Padukone Ranveer Singh: बॉलीवुड की फैशन आइकॉन दीपिका पादुकोण ने अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। एक्ट्रेस ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत फिल्म 'ओम शांति ओम' से की थी। जो कि, ब्लॉकबस्टर हिट साबित हुई। अब एक्ट्रेस को अपने फिल्मी करियर में पूरे 15 साल हो चुके हैं। जिसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए की।

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में किए 15 साल पूरे
दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने फैंस से अपील करते हुए लिखा, 'अब ईस्ट की ओर देखने का समय आ गया है बने रहिए।' दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर पति रणवीर सिंह ने ऐसा कमेंट कर दिया जिससे कपल ने पूरी लाइमलाइट लूट ली।

रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन
दीपिका पादुकोण की इस वीडियो को देख रणवीर सिंह रोमांटिक हो गए और उन्होंने कमेंट कर सरेआम एक्ट्रेस से एक डिमांड कर दी। उन्होंने लिखा, "ये समय आ गया है अब मुझे एक किस देने का.." कमेंट के साथ में रणवीर ने किस के इमोजी भी शेयर किए।

एक्ट्रेस का पोस्ट देख फैंस हुए कंफ्यूज
इसके अलावा दीपिका पादुकोण के 15 साल पूरे होने पर फैंस ने भी अपनी खुशी जाहिर की। तो वहीं कुछ फैंस उनके कैप्शन से कंफ्यूज हो गए और उनसे सवाल करने लगे। एक फैन ने कॉमेंट कर पूछा, "क्या ईस्ट आपकी फिल्म का टाइटल है, जिसकी घोषणा आपने इनडायरेक्ट की है?" एक और फैन ने लिखा, "क्या यह आपका ग्लोबल लाइफस्टाइल ब्रैंड का नाम है'।

दीपिका पादुकोण का बॉलीवुड डेब्यू
दीपिका पादुकोण ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद साल 2007 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। फराह खान की हिट फिल्म ओम शांति ओम से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने लगातार एक के बाद एक सिनेमा जगत को हिट फिल्में दी और आज उनका नाम टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल होता है।

दीपिका पादुकोण का वर्कफ्रंट
वहीं दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म पठान में एक बार फिर शाहरुख खान के अपोजिट दिखाई देंगी। जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ था। इसके अलावा फिल्म में जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म पठान अगले साल 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।