क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Parag Agrawal Twitter CEO: पराग के आने और डोर्सी के जाने से बेहद खुश दिखीं कंगना, कहा-'Bye chacha Jack'

Google Oneindia News

मुंबई, 30 नवबंर। जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद Twitter कंपनी के सीटीओ (चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर) पराग अग्रवाल, को नया CEO बनाया है। पराग अग्रवाल की इस कामयाबी पर जहां पूरा भारत खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड की 'पंगा क्वीन' कंगना रनौत ने पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए जैक डोर्सी पर ऐसा तंज कसा, जिसकी चर्चा इंडिया से लेकर अमेरिका तक होने लगी।

कंगना ने लिखा '

कंगना ने लिखा ' "Bye chacha Jack..."

दरअसल कंगना ने इंस्टाग्राम पर जैक और पराग की एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था कि 'भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे, भारत के पूर्व छात्र ट्विटर सीटीओ पराग अग्रवाल ने जैक डोर्सी का स्थान लिया।'इस पोस्ट को पेस्ट करते वक्त कंगना ने लिखा ' "Bye chacha Jack..."। आपको बता दें कि कंगना की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं।

यह पढ़ें: KBC 1000 episode: श्वेता का सवाल सुनने के बाद रो पड़े अमिताभ, कहा-'खेल अभी खत्म नहीं हुआ है'यह पढ़ें: KBC 1000 episode: श्वेता का सवाल सुनने के बाद रो पड़े अमिताभ, कहा-'खेल अभी खत्म नहीं हुआ है'

कंगना के Twitter अंकाउट को सस्पेंड भी किया गया था

कंगना के Twitter अंकाउट को सस्पेंड भी किया गया था

मालूम हो कि अपने विवादित ट्वीट की वजह से सुर्खियों में रहने वाली कंगना के Twitter अंकाउट को सस्पेंड भी किया गया था, जिस पर अभिनेत्री काफी भड़की भी थीं। कंगना के कई ट्वीट को Twitter ने भड़काऊ बताया था और इस कारण उनके अंकाउंट को सस्पेंड करने का कदम कंपनी ने उठाया था और शायद इसी वजह से जैक डोर्सी के जाने से अभिनेत्री को इतनी खुशी हुई है।

पराग अग्रवाल बने ट्विटर के अगले सीईओ, जानें उनके बारे में सब कुछपराग अग्रवाल बने ट्विटर के अगले सीईओ, जानें उनके बारे में सब कुछ

कौन हैं पराग अग्रवाल?

कौन हैं पराग अग्रवाल?

आपको बता दें कि 38 साल के पराग अग्रवाल का जन्म मुंबई में हुआ था। उनके पिता भारतीय परमाणु ऊर्जा विभाग में एक वरिष्ठ अधिकारी थे और उनकी मां एक सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षिका रही हैं। आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले पराग Stanford University से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट की डिग्री ली है। अग्रवाल 2011 से ट्विटर में काम कर रहे हैं और 2017 से कंपनी के सीटीओ रहे हैं। ट्विटर से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट और याहू में काम कर चुके हैं।

अपनी ही मां की सुंदरता से है इस लड़की को जलन, जानिए क्यों?अपनी ही मां की सुंदरता से है इस लड़की को जलन, जानिए क्यों?

जैक ने की पराग की दिल खोलकर तारीफ

जैक ने की पराग की दिल खोलकर तारीफ

पराग की तारीफ जैक डोर्सी ने भी खुलकर की है। उन्होंने कहा कि 'पराग अग्रवाल एक बहुत ही मेहनती, नई सोच के मालिक हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है कि उनकी अगुवाई में कंपनी में सब अच्छा ही अच्छा होगा। पिछले 10 वर्षों में उनका काम शानदार रहा है। मैं उनके कौशल, दिल और व्यक्तित्व से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि अब उनके लीड करने का वक्त आ गया है, मेरी शुभकामनाएं हमेशा उनके साथ है।'

Recommended Video

Twitter के नए CEO Parag Agrawal और वाइफ Vinita की Love Story | वनइंडिया हिंदी
डोर्सी के जाने से खुश दिखीं कंगना, कहा-Bye chacha Jack

Comments
English summary
Kangana Ranaut says 'bye Chacha Jack' after Jack Dorsey steps down as Twitter CEO,Parag Agrawal becomes Twitter CEO.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X