क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मजाक है क्या, हिम्मत है तो अपने मजहब...', 'आदिपुरुष' के मेकर्स को मुकेश खन्ना ने लगाई लताड़

प्रभास और कृति सेनन की स्टारर फिल्म आदिपुरूष का टीजर रिलीज होने के बाद से लगातार विवाद जारी है। अब मुकेश खन्ना ने इस पर रिएक्शन दिया और मेकर्स की जमकर लताड़ लगाई है।

Google Oneindia News

मुंबई, 5 अक्टूबर: प्रभास और कृति सेनन की स्टारर फिल्म आदिपुरूष' पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से इस पर तमाम तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अब महाभारत के भीष्म पितामह यानी मुकेश खन्ना ने फिल्म के टीजर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मेकर्स पर भड़कते हुए सैफ अली खान के रावण लुक को मुगल से इंस्पायर बताया।

आदिपुरुष के मेकर्स पर बरसे मुकेश खन्ना

आदिपुरुष के मेकर्स पर बरसे मुकेश खन्ना

मुकेश खन्ना ने अपनी वीडियो अपने यू-ट्यूब चैनल पर अपलोड की है। जिसमें उन्होंने आदिपुरुष के मेकर्स की जमकर लताड़ लगाई है। साथ ही उन्होंने कैरेक्टर पर हो रहे विवाद को लेकर जवाब दिया। मुकेश खन्ना ने सैफ अली खान के लुक पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'सभी चैनलों पर एक ही बात चल रही है कि ये मोहम्मद खिलजी लगता है, रावण नहीं। सही बात है ये हमारा रावण नहीं लगता है। मुगल कैरेक्टर को मुगल लुक दे दिया गया है'।

मुकेश खन्ना बोले- 'मजाक कर रहे हैं क्या आप'?

मुकेश खन्ना बोले- 'मजाक कर रहे हैं क्या आप'?

मुकेश खन्ना रावण के लुक पर आगे कहते हैं कि, 'कहां राम, कहां रामायण और कहां ये मुगल लुक. मजाक कर रहे हैं क्या आप? नहीं चलेगी ये फिल्म. अगर आपको लगता है सिर्फ स्पेशल इफेक्ट्स से फिल्म हिट हो जाएगी तो 1000 करोड़ खर्च कर लो तब भी नहीं चलेगी ये फिल्म'।

'खिलवाड़ करना है तो अपने धर्म से करो'

'खिलवाड़ करना है तो अपने धर्म से करो'

मुकेश खन्ना ने आगे मेकर्स की लताड़ लगाई और कहा कि, 'आप दस सिर दिखा देंगे, उसको अलाउद्दीन खिलजी का लुक दे देंगे, तो लोग हंसेंगे ही ना आप पर, ये अच्छे संकेत नहीं है। इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा। मैं इन पैसे वालों से कह दे रहा हूं कि अपने पैसों का इस्तेमाल हमारे धर्म के कैरेक्टर्स का बदलाव करने पर खर्च मत करो, खिलवाड़ करना है तो अपने धर्म से करो'।

मुकेश खन्ना ने किया सैफ अली खान के इंटरव्यू का जिक्र

मुकेश खन्ना ने किया सैफ अली खान के इंटरव्यू का जिक्र

इसके आगे मुकेश खन्ना ने सैफ अली खान के पुराने इंटरव्यू का भी जिक्र किया। जिसमें सैफ कहते हैं कि, वह इसे ह्यूमर का रूप देना चाहते हैं। मुकेश खन्ना ने कहा कि, 'मैं उसी वक्त समझ गया था और मैंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। ठीक है आप अपने दर्शकों के सामने कुछ और पेश करना चाहते हैं। लेकिन जब आप बात रामायण की करते हैं तो जाहिर है आप उसका फायदा उठाना चाहते हैं। आप लोगों की आस्था का फायदा उठाना चाहते हैं। रावण के कैरेक्टर को बदलकर सही मायने में किसी भी हिंदू के कान खड़े हो जाएंगे। मुझे भी लगा आप कौन होते हैं रामायण के कैरेक्टर को चेंज करने वाले? आप अपने धर्म के कैरेक्टर्स को चेंज कर के दिखा सकते हैं क्या? सैफ अली खान की बात सही साबित हुई है'।

बायकॉट ट्रेंड पर बोले मुकेश खन्ना

बायकॉट ट्रेंड पर बोले मुकेश खन्ना

इसी के आगे मुकेश खन्ना ने बायकॉट ट्रेंड पर मेकर्स को खरी खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आता ऐसे माहोल में जहां जगह-जगह फिल्मों का बायकॉट हो रहा है। लोग नकार रहे हैं बड़ी बड़ी फिल्में देखना। ऐसे में आप लोगों को उंगली दे रहे हैं। क्या आप लोगों ने समझदारी जेब में डाल ली है'?

कैरेक्टर पर हो रहे विवाद पर बोले मुकेश

कैरेक्टर पर हो रहे विवाद पर बोले मुकेश

मुकेश खन्ना ने सभी कैरेक्टर पर हो रहे विवाद पर कहा कि, 'इस फिल्म में राम को मूंछ में दिखाया गया है। रावण खिलजी जैसा लग रहा है। सच बताऊं तो उसे मुगलिया रूप दे दिया गया है। कहां रामायण, कहां मुगल रूप. मजाक कर रहे हैं क्या आप? अगर आप इसे रामायण का नाम देते हैं, रावण का लुक देते हैं, तो आप रामायण से ही खेल रहे हैं'।

ये भी पढ़ें: 'आदिपुरुष' का टीजर देख तिलमिलाईं रामायण की 'सीता दीपिका' चिखलिया, 'कृष्ण' ने भी कही ऐसी बातये भी पढ़ें: 'आदिपुरुष' का टीजर देख तिलमिलाईं रामायण की 'सीता दीपिका' चिखलिया, 'कृष्ण' ने भी कही ऐसी बात

English summary
mukesh khanna get angry on prabhas film adipurush said if you have guts then
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X