क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस गंभीर बीमारी से पैर का वजन हुआ 45 किलो, फिर भी चेहरे पर मुस्कान लिए घूमती हैं Mahogany Geter

जिंदगी में छोटी-मोटी परेशानियों से हिम्मत हार जाने वाले लोगों के लिए महोगनी गेटर एक प्रेरणा हैं। ये मॉडल सामान्य बच्चों की तरह पैदा नहीं हुई थीं। इन्हें लिंफेडीमा (Lymphedema) नामक एक जन्मजात बीमारी है।

Google Oneindia News

मुंबई, 5 जुलाई: परेशानियों से डटकर ही जिंदगी अच्छे से जी जा सकती है। लेकिन दुनिया में कई लोग ऐसे हैं, जो मुसीबतों से डरकर हिम्मत हार जाते हैं। तो वहीं कई ऐसे लोग भी हैं, जो हंसते-खेलते इन परेशानियों का सामना करते हैं। जिंदगी में छोटी-मोटी परेशानियों से हिम्मत हार जाने वाले लोगों के लिए महोगनी गेटर एक प्रेरणा हैं। ये मॉडल सामान्य बच्चों की तरह पैदा नहीं हुई थीं। इन्हें लिंफेडीमा (Lymphedema) नामक एक जन्मजात बीमारी है। इस बीमारी की वजह से उनका बायां पैर सूज कर हद से ज्यादा मोटा हो गया है।

तस्वीरें देखकर होगी हैरानी

तस्वीरें देखकर होगी हैरानी

महोगनी की तस्वीरें देखकर आप हैरान रह जाएंगे। बीमारी की वजह से उनका एक पैर भारी-भरकम हो गया है। साथ ही देखा जा सकता है कि मॉडल के दोनों पैरों में कितना ज्यादा फर्क है।

क्या है Lymphedema?

क्या है Lymphedema?

दरअसल, इस बीमारी से ग्रसित मरीज के शरीर में सॉफ्ट टिश्यूज में एक्सेस फ्ल्यूड जम जाता है। यही वजह है कि इस मॉडल का एक पैर काफी मोटा हो गया है। फोटोज देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि महोगनी को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कितनी तकलीफों का सामना करना पड़ता होगा।

बचपन से किया जाता था बुली

बचपन से किया जाता था बुली

महोगनी दिखने में बेहद खूबसूरत हैं। साथ ही टैलेंटेड भी। इस बीमारी की वजह से उनके पैर का वजन अकेले 45 किलो हो गया है। इस वजह से बचपन से ही उन्हें काफी बुली भी किया जाता था। लेकिन मॉडल को अब किसी के कमेंट्स और भद्दे मैसेज से फर्क नहीं पड़ता।

डेसेबिलिटी को प्राउडली फ्लॉन्ट करती हैं मॉडल

डेसेबिलिटी को प्राउडली फ्लॉन्ट करती हैं मॉडल

अपनी खामियों को एक्सेप्ट कर जिंदगी में आगे बढ़ना तो कोई महोगनी गेटर से सीखे। वाकई मॉडल लोगों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं। वे अपनी इस डिसेबिलिटी को प्राउडली फ्लॉन्ट करती हैं।

मैं खूबसूरत हूं: महोगनी

मैं खूबसूरत हूं: महोगनी

डेली मेल को दिए एक इंटरव्यू में मॉडल ने बताया कि काफी समय तक मैंने अपने बारे में लो महसूस किया है। लेकिन बड़े होने पर मुझे एहसास हुआ कि मैं कितनी खूबसूरत हूं। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मैं अंदर और बाहर दोनों से ब्यूटीफुल हूं।

ये भी पढ़ें : छोटी हाइट और खराब हिंदी के लिए होना पड़ता था रिजेक्ट, राजपाल यादव को याद आए स्ट्रगल के दिनये भी पढ़ें : छोटी हाइट और खराब हिंदी के लिए होना पड़ता था रिजेक्ट, राजपाल यादव को याद आए स्ट्रगल के दिन

प्रेरणा है महोगनी

प्रेरणा है महोगनी

महोगनी का जिंदगी को लेकर पॉजिटिव एटीट्यूड कई लोगों को प्रेरणा दे रहा है। उनसे ऐसे लोगों को भी जरूर कुछ सीख लेनी चाहिए, जो अपने हालातों या परेशानियों को सबसे बड़ा समझते हैं।

Comments
English summary
Mahogany Gator is an inspiration for people who lose their courage due to minor troubles in their life. The models were not born like normal babies. She have a congenital disease called Lymphedema. Due to this disease, her left leg has become swollen and thick.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X