क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मुझे फिल्म इंडस्ट्री में किया गया मेंटली टॉर्चर, मीडिया ने भी...', सालों बाद फिर छलका मल्लिका शेरावत का दर्द

'मेंटली टॉर्चर किया गया मुझे, मीडिया ने भी...', सालों बाद फिर छलका मल्लिका शेरावत का दर्द, बताई फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई

Google Oneindia News

मुंबई, 14 जुलाई: बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत को फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मर्डर और ख्वाहिश जैसी बोल्ड फिल्मों के लिए जाना जाता है। रीमा लांबा के रूप में जन्मी मल्लिका शेरावत का एक वक्त हर युवा दिल में बसती थीं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने खुलासा किया है कि फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया के एक वर्ग ने उनको मेंटली टॉर्चर किया है। मल्लिका शेरावत ने कहा कि कभी भी बॉलीवुड या फिर किसी मीडिया संस्थान की ओर से उनकी एक्टिंग स्किल और कला के बारे में बात नहीं की गई। सालों बाद मल्लिका शेरावत ने दर्द साझा किया है कि और कहा है कि लोगों ने सिर्फ उनकी बोल्ड छवि के बारे में बात की है।

मल्लिका बोलीं- पहले एक्ट्रेस सिर्फ दो ही टाइप की होती थी...

मल्लिका बोलीं- पहले एक्ट्रेस सिर्फ दो ही टाइप की होती थी...

मल्लिका शेरावत ने पिछले बीस वर्षों में फिल्म इंडस्ट्री में लिखी गई एक्ट्रेस की भूमिकाओं पर बात की है। मल्लिका शेरावत बोलीं, ''पहले एक्ट्रेस सिर्फ दो ही टाइप की होती थीं, या तो वह बहुत अच्छी, सती-सावित्री टाइप हो...मासूम, घरेलू हो या फिर कैरेक्टरलेस और वैम्प्स होती थी। महिलाओं के लिए बस यही दो टाइप होते थे। लेकिन आज के वक्त महिलाओं के प्रति लोगों की सोच बदल गई है, जिसका असर फिल्मों पर भी दिख रहा है।''

'अब महिलाओं को इंसानों के रूप में देखा जा रहा है...'

'अब महिलाओं को इंसानों के रूप में देखा जा रहा है...'

मल्लिका शेरावत ने आगे कहा, ''आज महिलाओं को फिल्मों में एक इंसान के तौर पर देखा जा रहा है ना कि फीलर के तौर पर। अब फिल्मों में महिलाएं इंसान हैं, वह वह खुश या उदास हो सकती है। वह गलतियां कर सकती है, वह लड़खड़ा सकती हैं, और आप उनसे प्यार कर सकती हैं, आज फिल्मों में महिलाएं हर काम कर सकती हैं।''

 'Kiss और बिकिनी को लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें की...'

'Kiss और बिकिनी को लेकर लोगों ने तरह-तरह की बातें की...'

बता दें कि मल्लिका शेरावत ने 'मर्डर' में अपने किरदार की तुलना 'गहराइयां' में दीपिका पादुकोण के रोल से की। मल्लिका ने कहा, ''अब की एक्ट्रेस को अपने शरीर के बारे में भी अधिक भरोसा है। दीपिका की 'गहराइयां' जैसे काम मैंने मर्डर में किया था लोगों ने उस वक्त मुझे बहुत ट्रोल किया था। किस और बिकिनी पहनने को लेकर लोगों ने तरह-तरब की बातें की थी। दीपिका पादुकोण ने गेहराइयां में जो किया, वो काम मैंने 15 साल पहले किया था, लेकिन तब लोग बहुत छोटी सोच वाले थे।''

'मुझे फिल्म इंड्स्ट्री और मीडिया ने मेंटली टॉर्चर किया'

'मुझे फिल्म इंड्स्ट्री और मीडिया ने मेंटली टॉर्चर किया'

मल्लिका शेरावत ने आगे कहा, "मुझे आपको बताना चाहिए कि फिल्म इंडस्ट्री और मीडिया का एक वर्ग मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित (मेंटली टॉर्चर ) किया है। ये लोग केवल मेरे शरीर और ग्लैमर के बारे में बात करते थे, मेरे एक्टिंग के बारे में कोई बात नहीं बोती थी। मैंने दशावतारम, प्यार के साइड इफेक्ट्स और वेलकम जैसे-जैसे फिल्मों में काम किया लेकिन किसी ने मेरे एक्टिंग के बारे में बात नहीं की।''

वर्कफ्रंट पर क्या कर रही हैं मल्लिका शेरावत

वर्कफ्रंट पर क्या कर रही हैं मल्लिका शेरावत

मल्लिका शेरावत इन दिनों RK/RKay फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म में लीड रोल में रजत कपूर हैं, जिन्होंने फिल्म का लेखन और निर्देशन भी किया है। फिल्म में कुब्रा सैत, रणवीर शौरी और मनु ऋषि चड्ढा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो 22 जुलाई को रिलीज होगी। इस दिन रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर शमशेरा भी सिनेमाघरों में आएगी।

ये भी पढ़ें- 'मैं गे नहीं हूं, लेकिन वो सिर्फ एक लड़का था, जिसे मैं Kiss करना चाहता था', राम गोपाल वर्मा ने बताई दिल की बातये भी पढ़ें- 'मैं गे नहीं हूं, लेकिन वो सिर्फ एक लड़का था, जिसे मैं Kiss करना चाहता था', राम गोपाल वर्मा ने बताई दिल की बात

Comments
English summary
Mallika Sherawat about film industry says i was mentally torturing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X