क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बांग्ला थिएटर आर्टिस्ट नोटी बिनोदिनी के रोल में नजर आएंगी कंगना रनौत, कहानी सुनकर आंखों से नहीं रुकेंगे आंसू

Kangana Ranaut Third Biopic: कंगना रनौत ने हाल ही में घोषणा की है कि वह एक नई बायोपिक करने वाली हैं जिसमें वह बंगाल की मशहूर थिएटर आर्टिस्ट नोटी बिनोदिनी का किरदार निभाएंगी।

Google Oneindia News

Kangana Ranaut Third Biopic: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत न सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं बल्कि उनकी तीखी बयानबाजी भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन जाती है। कंगना रनौत की पहचान ज्यादातर बायोपिक करने की वजह से हुई है। पिछले कुछ समय से कंगना न सिर्फ हर टॉपिक पर बोलतीं नजर आती हैं बल्कि वह बायोपिक में काम करतीं भी नजर आती हैं। कंगना ने हाल ही में घोषणा की है कि वह एक नई बायोपिक करने वाली हैं जिसमें वह बंगाल की मशहूर थिएटर आर्टिस्ट नोटी बिनोदिनी का किरदार निभाएंगी। कंगना की इस घोषणा के बाद सभी लोग नोटी बिनोदिनी के बारे में जानने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कौन थीं ये नोटी बिनोदिनी जिसकी बायोपिक पर कंगना रनौत काम करतीं नजर आएंगीं।

नोटी बिनोदिनी के बायोपिक पर काम करेंगी कंगना

नोटी बिनोदिनी के बायोपिक पर काम करेंगी कंगना

नोटी बिनोदिनी का जन्म कोलकाता में प्रॉस्टिट्यूशनल सोसाइटी में हुआ था। नोटी ने 12 साल की छोटी उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था। वहीं 23 साल की उम्र में उन्होंने काम करना भी छोड़ दिया। नोटी का परिवार बहुत गरीब था। आपको बता दें कि नोटी ने अपनी बायोग्राफी में खुद को भी प्रोस्टिट्यूट कहा है। वहीं नोटी की शादी 5 साल की उम्र में हो गई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उनका पति उन्हें छोड़ कर चला गया और नोटी को जिंदगीभर ये पता नहीं चल पाया कि उनका पति कहां है।

ऐसे शुरू हुआ था नोटी बिनोदिनी का करियर

ऐसे शुरू हुआ था नोटी बिनोदिनी का करियर

आपको बता दें कि नोटी ने ग्रेट नेशनल थिएटर में द्रौपदी के छोटे रोल से एक्टिंग के करियर में डेब्यू किया था। उन्होंने बंगाल थिएटर में भी काम किया था। इसके बाद नोटी ने फेमस एक्टर और प्ले राइटर गिरी चंद्र घोष से एक्टिंग सीखी और फिर साल 1883 में दोनों ने मिलकर बंगाल में स्टार थिएटर की शुरुआत की थी।

41 साल की उम्र में हो गया था नोटी का निधन

41 साल की उम्र में हो गया था नोटी का निधन

नोटी एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस थीं लेकिन समाज उनको स्वीकार नहीं पाया था। उन्हें हर मोड़ पर लोगों की नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा था। ननोटी को एक्टिंग के साथ साथ लिखना भी बहुत पसंद था और उन्होंने खुद की ऑटो बायोग्राफी अमर कथा भी लिखी थी। इसके अलावा उन्होंने कई कविताएं और कहानियां भी लिखी थीं। ऐसा कहा जाता है कि नोटी को जिंदगी में कई बार धोखे मिले और इसके चलते ही उन्होंने थिएटर से मुंह मोड़ लिया था। नोटी बिनोदिनी की एक बेटी भी थी जिसकी 12 साल की उम्र में मौत हो गई थी। वहीं नोटी का निधन 41 साल की उम्र में हो गया था।

ये होगी कंगना की तीसरी बायोपिक

ये होगी कंगना की तीसरी बायोपिक

लोगों का मानना है कि कंगना फिलहाल बायोपिक फिल्मों पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। जयललिता का किरदार निभाने के बाद अब कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी जो इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित है। इसके बाद कंगना रनौत बांगला थिएटर आर्टिस्ट नोटी बिनोदिनी के बायोपिक पर काम शुरू करेंगी। जानकारी के अनुसार नोटी बिनोदिनी क बायोपिक को प्रदीप सरकार बना रहे हैं जो कि शानदार फिल्म परिणीता के डायरेक्टर रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ेंः लंदन से भारत लौटते ही राखी सावंत की हुई ऐसी हालत, लोगों ने कहा- कौन से झाड़ में उलझ कर आई हो?इसे भी पढ़ेंः लंदन से भारत लौटते ही राखी सावंत की हुई ऐसी हालत, लोगों ने कहा- कौन से झाड़ में उलझ कर आई हो?

फिल्म को लेकर उत्साहित हैं कंगना

फिल्म को लेकर उत्साहित हैं कंगना

इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत ने कहा- मैं प्रदीप सरकार जी की बड़ी फैन हूं और इस मौके को पाकर बहुत खुश हूं। इसके साथ ही ये मेरी राइटर प्रकाश कपाड़िया जी के साथ पहली फिल्म है। मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हो गई हूं क्योंकि इसके जरिए मुझे कई शानदार आर्टिस्ट के साथ काम करने का मौका मिलेगा।

Comments
English summary
kangana ranaut play role of bengali theater artist noti binodini tears not stop after listening her story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X