क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

"इशकजादे" में इस जूनियर एक्‍टर को दिहाड़ी मजदूरी से भी कम मिला था पेमेंट, एक्‍टर ने किया खुलासा

"इशकजादे" में इस जूनियर एक्‍टर को दिहाड़ी मजदूरी से भी कम मिला था पेमेंट, एक्‍टर ने किया खुलासा

Google Oneindia News

मुंबई, 27 सितंबर: फिल्‍म के पर्दे पर नजर आने वाले एक्‍टर को वहां तक पहुंचने के लिए लंबा स्‍ट्रगल करना पड़ता है। एक छोटे से रोल के लिए मौके की तलाश में वो हर जिल्‍लत और आर्थिक शोषण सहते हैं। ऐसी ही कुछ दास्‍तां "इश्कजादे" में एक जूनियर एक्‍टर की भी है। ये एक्‍टर हैं अंश पांडे, जिन्‍होंने हाल ही में मनीष मुंद्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिया' फिल्‍म से बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की है और स्‍टार प्‍लस के सीरियल में भी नजर आ रहे हैं।

अंश पांडे 'सिया' फिल्‍म में इस किरदार में आए नजर

अंश पांडे 'सिया' फिल्‍म में इस किरदार में आए नजर

लखनऊ के लड़के अंश पांडे 'सिया' फिल्‍म में "बच्चन" का किरदार निभाते नजर आएं। ये फिल्‍म 16 सितंबर को रिलीज हुई।अंश फिल्म में एक बहुत ही दिलचस्प किरदार हैं और यह दर्शकों को हैरान कर दिया है। स्‍टार प्‍लस पर बन्नी चाउ होम डिलीवरी में नजर आ रहे अभिनेता अंश पांडे ने अपने हाल के इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि इश्‍कजादें में उन्‍हें फिल्‍म के लिए पहला बतौर जूनियर कलाकार कितना पेमेंट मिला था जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

अंश पांडे ने शेयर किया ये अनुभव

अंश पांडे ने शेयर किया ये अनुभव

लखनऊ के रहने वाले अंश ने कहा "मेरा पहला प्रोजेक्ट इश्कजादे था और मैंने इसमें एक जूनियर कलाकार की भूमिका निभाई थी। मैं उस समय लखनऊ में था जब इश्कजादे की शूटिंग चल रही थी। मुझे इस फिल्‍म के ऑडिशन के बारे में पता चला। फिल्म के लिए अलग- अलग एज ग्रुप के लिए था सलेक्‍शन हो रहा था, मुझसे कहा कि मेरे आयु वर्ग के लिए उनकी कोई भूमिका नहीं है।

 जूनियर कलाकार के तौर पर मिले थे महज 150 रुपये

जूनियर कलाकार के तौर पर मिले थे महज 150 रुपये

अंश ने बताया कि हालांकि उन्होंने कहा कि मैं एक जूनियर अभिनेता के रूप में काम कर सकता हूं जो फ्रेम में होगा, जिसके लिए मैंने हामी भर दी। शूटिंग 3 दिनों तक चली और मेरी भूमिका एक गेस्‍ट की थी और झल्ला वाला गाने की शूटिंग के दौरान कुछ खाते हुए थी। उन्‍होंने कहा मुझे याद है कि मुझे इश्कजादे में जूनियर अभिनेता होने के लिए 150 रुपये का पेमेंट किया गया था।

फिल्‍म का हिस्सा बनने के लिए अपना सब कुछ दे दिया

फिल्‍म का हिस्सा बनने के लिए अपना सब कुछ दे दिया

अंश पांडे ने कहा "मैंने इशकजादे फिल्‍म का हिस्सा बनने के लिए अपना सब कुछ दे दिया। फिल्‍म में मेरे जो भी छोटे-छोटे सीन थे वो एडिटिंग टेबल पर कट गए । तब मुझे एहसास हुआ कि यह काम खोजने का तरीका नहीं है और इसलिए मैंने बेसिक सीखने के लिए थिएटर ज्‍वाइन किया।

एक्‍टर ने बताया उस 150 रुपये की उनके लिए क्‍या हैअहमियत

एक्‍टर ने बताया उस 150 रुपये की उनके लिए क्‍या हैअहमियत

अंश पांडे ने कहा "हालांकि 150 रुपये एक बहुत छोटी धनराशि है लेकिन यह मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है क्योंकि यह मेरी पहले प्रोजेक्‍ट की कमाई थी। उस समय मैं वो 150 रुपये पाकर बहुत खुश था क्योंकि वो मेरे एक्टिंग के हुनर का परिणाम था। उन्‍होंने कहा यह अभिनय की दुनिया में पहला कदम था।

 अंश ने बताया जूनियर कलाकार की भूमिका का कितना है महत्‍व

अंश ने बताया जूनियर कलाकार की भूमिका का कितना है महत्‍व

अंश पांडे ने बताया मैंने फिल्म बुलेट राजा में भी एक जूनियर कलाकार की भूमिका निभाई। उन्‍होंने कहा मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि क्योंकि ये छोटे कदम जीवन का एक हिस्सा हैं जो यात्रा को योग्य बनाता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्‍टर अंश पांडे सिया फिल्म की और पहले प्यार तूने क्या किया जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं।

<strong>10 लाख से अधिक बार देखें जा चुके वीडियो में जानें ये सूखा पत्‍ता नहीं तो क्‍या हैं ?</strong>10 लाख से अधिक बार देखें जा चुके वीडियो में जानें ये सूखा पत्‍ता नहीं तो क्‍या हैं ?

Comments
English summary
"Ishaqzaade", this junior actor was paid less than the daily wage, the actor revealed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X