गौरी खान को खाने की टेबल पर बहुत याद आते हैं आर्यन, स्टाफ को ये डिश बनाने से किया मना
मुंबई, 19 अक्टूबर: ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं। आर्यन को जमानत ना मिलने से शाहरुख खान का परिवार मुश्किल दौर से गुजर रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी आर्यन की मम्मी गौरी खान को झेलनी पड़ रही है। उनके लिए आर्यन से दूर रहना मुश्किल हो रहा है। खासतौर से खाने के वक्त उनको आर्यन की सबसे ज्यादा याद आती है। ऐसे में गौरी ने घर में मीठा बनाने से मना कर दिया है।

मन्नत में नहीं बनेगी मिठाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गौरी ने अपने स्टाफ को साफ कह दिया है कि जब तक आर्यन की रिहाई नहीं हो जाती है, मन्नत में खीर या किसी भी तरह की मिठाई नहीं बनेगी। गौरी ने नवरात्रि के दौरान उपवास रखा था और आर्यन की रिहाई को लेकर मन्नत भी मांगी थी।

घर में नहीं है दिवाली का उत्साह
बीते सालों में हर वर्ष दिवाली से पहले मन्नत सजा दिया जाता था लेकिन इस साल शाहरुख के घर में त्योहार को लेकर कोई उत्साह नहीं है। गौरी और शाहरुख को उम्मीद है कि दिवाली से पहले आर्यन की जमानत हो जाएगी। जिसके बाद घर में सब मिलकर त्योहार मनाएंगे। शाहरुख खान को बॉलीवुड के कई सेलेब्स से सपोर्ट भी मिला है।
सनी लियोन ने इतने बरस बाद खोला राज, बीती जिंदगी में किए इस एक काम के लिए होती है शर्मिंदगी

क्या है आर्यन पर आरोप
आर्यन पर एनसीबी ने आरोप लगाया है कि वह एक नियमित ड्रग उपभोक्ता है और उन्हें थोक में खरीदता है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा हैं। ये बड़े आरोप हैं। 3 अक्टूबर 2021 को एक क्रूज पार्टी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया था।
सालों बाद नीना गुप्ता का खुलासा- बचपन में डॉक्टर ने केबिन में ले जाकर किया था गलत काम

कल होगी आर्यन की जमानत पर सुनवाई
मुंबई में कथित तौर पर क्रूज शिप पर एक ड्रग पार्टी के दौरान पकड़े गए आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा और अन्य लोग 3 अक्टूबर से जेल में हैं। 14 अक्टूबर को उनकी जमानत अर्जी पर मुंबई स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में सुनवाई हुई थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। आर्यन को जमानत मिलेगी या नहीं इसका फैसला 20 अक्टूबर को होगा।