क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राजकुमार संतोषी की फिल्म 'गांधी-गोडसे: एक युद्ध' का ट्रेलर हुआ रिलीज, कहानी में नजर आया बड़ा ट्विस्ट

Gandhi Godse Ek Yudh Trailer Out: फिल्म 'गांधी-गोडसे: एक युद्ध' आगामी 26 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में गांधी और गोडसे के विपरीत विचारधाराओं को आपस में टकराते हुए दिखाया गया है।

Google Oneindia News
gandhi godse

Gandhi Godse Ek Yudh Trailer Out: बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की अपकमिंग फिल्म 'गांधी-गोडसे: एक युद्ध' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिए राजकुमार संतोषी करीब 9 साल बाद बड़े पर्दे पर डायरेक्टर के तौर पर वापसी कर रहे हैं। राजकुमार संतोषी ने इस बार सिनेमाघरों में धमाल माचने के लिए महात्मा गांधी को लोगों के सामने लाने की ठानी है। ऐसे में इस बार वह महमात्मा गांधी की फिल्म लेकर हाजिर हो रहे हैं जिसमें नाथूराम गोडसे के विचारों को भी जगह दी गई है। इस फिल्म में महात्मा गांधी और गोडसे के अलग-अलग विचारों को खुलकर स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। इसी बीच आज इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि आखिर क्यों गोडसे ने महात्मा गांधी को मारने की ठान ली थी।

महात्मा गांधी और गोडसे की कहानी
आपको बता दें कि फिल्म 'गांधी-गोडसे: एक युद्ध' आगामी 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में गांधी और गोडसे के विपरीत विचारधाराओं को आपस में टकराते हुए दिखाया गया है। जानकारी के अनुसार इस फिल्म की कहानी असगर वजाहत और राजकुमार संतोषी ने मिलकर लिखी है। वहीं इस फिल्म को मनीला संतोषी ने प्रोड्यूस किया है। अब तक महात्मा गांधी को लेकर जितनी फिल्में रिलीज हुई हैं उनमें बापू जी की ही कहानी को दिखाया गया है लेकिन इस बार कुछ अलग ही धमाका होने वाला है। ट्रेलर को देखने के बाद साफ समझा जा सकता है कि इसमें महात्मा गांधी और गोडसे के बीच विचारों की लड़ाई को दिखाने की कोशिश की गई है।

गांधी और गोडसे के बीच विचारों की लड़ाई
दरअसल गांधी और गोडसे के बीच विचारों की लड़ाई हमेशा से चर्चा का विषय रही है। वहीं इस फिल्म में दोनों को एक-दूसरे के आमने-सामने दिखाया गया है। फिल्म के ट्रेलर में गांधी पर हमला करने के बाद गोडसे को जेल की सजा मिलना और फिर वहीं उनसे मुलाकात का किस्सा भी दिखाया गया है। आपको बता दें कि इस फिल्म में महात्मा गांधी के रोल में गुजराती फिल्म डायरेक्टर और एक्टर दीपक अंतानी नजर आ रहे हैं और गोडसे का किरदार चिन्मय मंडलेकर ने निभाया है। राजकुमार संतोषी ने आखिरी बार साल 2013 में फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' का निर्देशन किया था।

इसे भी पढ़ेंः 'नाटू नाटू' में किए गए थे 97 डांस स्टेप्स, पैसों की कमी के चलते सुसाइड करना चाहते थे कोरियोग्राफर प्रेम रक्षितइसे भी पढ़ेंः 'नाटू नाटू' में किए गए थे 97 डांस स्टेप्स, पैसों की कमी के चलते सुसाइड करना चाहते थे कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित

Comments
English summary
Gandhi Godse Ek Yudh Trailer release of rajkumar santoshi big twist in story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X