क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बॉलीवुड मुझे ...' कहकर बुरे फंसे महेश बाबू, अब बोले- 'मैं सभी भाषाओं की इज्जत करता हूं'

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 मई। 'बॉलीवुड मुझे अफोर्ड नहीं कर सकता' बयान देकर फंसे साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने अब इस मामले में सफाई दी है, उनकी पीआर टीम ने उनकी ओर से एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'वो सिनेमा और अपने काम से प्यार करते हैं और सभी भाषाओं की इज्जत भी करते हैं, वो तेलुगू सिनेमा से काफी खुश हैं। वो चाहते हैं कि तेलुगू फिल्में देश भर में अच्छा प्रदर्शन करें। मैं महसूस करता हूं, जब हम अपने यहां अच्छा कर रहे हैं तो अपने उद्योग को पीछे छोड़कर दूसरे उद्योग में क्यों जाएं? मुझे बहुत खुशी है कि हमारी फिल्में उत्तर भारत में भी पसंद की जा रही हैं। हमारी फिल्में अखिल भारतीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, इसे देखकर बेहद खुशी होती है, मेरा सपना पूरा हो रहा है।'

साउथ से लेकर नॉर्थ तक लड़कियों के क्रश रहे महेश बाबू ने की है इस मिस इंडिया से शादी, पढ़ें Love Storyसाउथ से लेकर नॉर्थ तक लड़कियों के क्रश रहे महेश बाबू ने की है इस मिस इंडिया से शादी, पढ़ें Love Story

'बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है'

'बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है'

आपको बता दें कि साउथ इंडिया के सुपरस्टार महेश बाबू ने अपकमिंग फिल्म मेजर के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में कहा था कि 'वो बॉलीवुड में इसलिए नहीं जाना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता है।'

लोगों ने महेश बाबू को एरोगेंट बोल दिया

इस बयान के बाद वो सोशल मीडिया पर बुरी तरह से घिर गए थे। सोशल मीडिया पर साउथ बनाम बॉलीवुड को लेकर फिर से जंग शुरू हो गई थी तो वहीं कुछ लोगों ने सुपर स्टार महेश बाबू को काफी एरोगेंट तक कह डाला था।

महेश बाबू से कई बार किया गया है ये सवाल

महेश बाबू से कई बार किया गया है ये सवाल

आपको बता दें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना फिल्मी करियर शुरू करने वाले महेश बाबू से पहली बार नहीं पूछा गया था कि वो बॉलीवुड में काम क्यों नहीं करना चाहते हैं। ये सवाल उनसे कई बार किया जा चुका है।

'मैं सिर्फ एक तेलुगु फिल्म कर सकता हूं'

जिस पर उन्होंने बड़ी ही नम्रता पूर्वक हमेशा यही कहा कि 'मुझे हिंदी फिल्में करने की जरूरत नहीं है। मैं सिर्फ एक तेलुगु फिल्म कर सकता हूं, जिसे दुनिया पसंद कर रही है,मैं अपने काम से खुश और संतुष्ट हूं।' लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब महेश बाबू ने इस तरह से अफोर्ड करने वाली बात कही है, जिस पर बवाल मच गया।

 बॉक्सऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा

बॉक्सऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा

आपको बता दें कि महेश बाबू केवल साउथ में ही हिट नहीं है बल्कि उनका क्रेज उत्तर भारत के लोगों में भी बहुत हैं। उनकी फिल्मों को हिंदी नें डब करके भी काफी देखा जाता है। गौरतलब है कि इन दिनों बॉक्सऑफिस पर साउथ की फिल्मों का जलवा रहा है।

साउन बनाम बॉलीवुड की चल रही है जंग

साउन बनाम बॉलीवुड की चल रही है जंग

जबकि हिंदी की कई बड़ी फिल्में धराशाही हो गईं है इसलिए इन दिनों साउथ बनाम बॉलीवुड की जंग छिड़ गई है। साउथ वाले कह रहे हैं कि उनके पास कहानी, ड्रामा और टैलेंट है,इसलिए लोग उनकी फिल्मों को पसंद कर रहे हैं, जबकि बॉलीवुड में कुछ नया नहीं है इसलिए फिल्में चल नहीं रही है।

Comments
English summary
After Trolling, Now Mahesh Babu said- 'I respect all languages, I love Films' . earlier He Told Bollywood can’t afford me.” And he was well aware that he was making this statement at the risk of sounding arrogant.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X