क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अगर मोदी जी के कहने से पिक्चर चलती तो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर उनकी खुद की बायोपिक होती'

Google Oneindia News

मुंबई, 21 अगस्त: पिछला कुछ वक्त बॉलीवुड के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ। गिनी चुनी फिल्मों को छोड़ दे तो, बाकी सभी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। कश्मीर फाइल्स, भूल भुलैया-2 और गंगूबाई काठियावाड़ी ही बस बॉलीवुड हिट फिल्मों की लिस्ट में है, जबकि बिग स्टारर फिल्म कंगना की धाकड़, आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षा बंधन, रणबीर कपूर की शमशेरा समेत बहुत सारी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हुई है। वहीं दूसरी तरफ साउथ की फिल्में आरआरआर, केजीएफ 2, पुष्पा ने तगड़ा बिजनेस किया। इस बीच सोशल मीडिया पर चल रहा बॉलीवुड फिल्म बायकॉट के ट्रेंड ने भी इंडस्ट्री को नुकसाया पहुंचाया है। कश्मीर फाइल्स के ब्लॉकबस्टर होने पर और लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने पर दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने अपना रिएक्शन दिया है।

बॉयकॉट बॉलीवुड पर अनुपम खेर का बयान

बॉयकॉट बॉलीवुड पर अनुपम खेर का बयान

हाल ही में एक टीवी न्यूज चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में अभिनेता अनुपम खेर ने कश्मीर फाइल्स के हिट होने से लेकर बॉयकॉट बॉलीवुड के लेटेस्ट ट्रेंड के बारे में काफी कुछ कहा। एक तरफ जहां उन्होंने कहा कि अगर अच्छी स्टोरी होगी तो लोग सिनेमघरों में देखने जाएंगे, लेकिन कहानी कुछ ना होकर कितना ही बड़ा एक्टर उसमें हो फिल्म नहीं चलेगी। अनुपम खेर ने कहा कि 18 करोड़ में बनी फिल्म कश्मीर फाइल्स इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म हैं, लेकिन बिग बजट मूवी अपना कमाल नहीं दिखा पाई, क्योंकि शायद लोगों को अपना टेस्ट नहीं मिल रहा है।

रियल और भारत पर फोकस करती फिल्में देखना पसंद

रियल और भारत पर फोकस करती फिल्में देखना पसंद

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि फिल्मों के फ्लॉप होने की पीछे की क्या वजह हो सकती है, जिसके जवाब में अनुपम खेर ने कहा कि कोरोना के बाद दर्शकों ने काफी देखा है, चाहे ओटीटी हो या फिर और देशों की फिल्में। ऐसे में बीते दो साल से दर्शकों में काफी कुछ बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि क्या हम बबल गम- फेक फिल्म बनाने चाहते हैं या कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जो रियल हो और भारत पर फोकस हो, क्योंकि साउथ की तीनों फिल्म भारत पर केंद्रित थी।

बॉलीवुड बायकॉट का ट्रेंड काफी पुराना

बॉलीवुड बायकॉट का ट्रेंड काफी पुराना

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बॉलीवुड बायकॉट का ट्रेंड काफी पुराना है। आमिर खान ने जब बयान दिया था, उसके बाद उनकी दंगल फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन लाल सिंह चड्ढा को बनने में पांच साल लगा और इतने में लोगों के अंदर काफी बदलाव आ चुका है। हो सकता है ये इतनी अच्छी फिल्में नहीं थी। उन्होंने आमिर की फिल्म और अक्षय की फिल्म रक्षाबंधन के फ्लॉप होने पर यह बात कही। साथ ही कहा कि ना ही उन्होंने लाल सिंह चड्ढा देखी ना ही रक्षा बंधन।

अगर कोई फिल्म अच्छी है और दर्शक...

अगर कोई फिल्म अच्छी है और दर्शक...

वहीं बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड के बारे में उन्होंने आगे कहा कि 'बॉयकॉट कॉल' किसी फिल्म को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। अगर कोई फिल्म अच्छी है और दर्शक इसे पसंद करते हैं, तो कोई भी बॉयकॉट कॉल फिल्म के खिलाफ काम नहीं कर सकती है। वहीं कश्मीर फाइल्स को लेकर भी अनुपम खेर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के एक ग्रुप को घेरते हुए कहा कि कुछ लोग मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर क्यों मेरी फिल्म की सक्सेस को पचा नहीं पा रहे हैं।

'आपके साइज क्या हैं?' श्रुति हासन को ट्रोल करते हुए शख्स ने पूछा, एक्ट्रेस ने अपने जवाब से कर दी बोलती बंद'आपके साइज क्या हैं?' श्रुति हासन को ट्रोल करते हुए शख्स ने पूछा, एक्ट्रेस ने अपने जवाब से कर दी बोलती बंद

पीएम मोदी की बायोपिक पर दिया बयान

पीएम मोदी की बायोपिक पर दिया बयान

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार की वजह से उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के सुपरहिट होने के सवाल पर बड़े ही बेबाकी से एक्टर ने कहा कि अगर मोदी जी के प्रचार से फिल्म चलती तो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर उनकी खुद पर बनी (बायोपिक) फिल्म होती। उन्होंने आगे कहा कि कई लोगों ने कश्मीर फाइल्स को लेकर ट्वीट नहीं किया था, लेकिन बहुत से लोगों ने हालिया रिलीज फिल्मों के बारे में ट्वीट किया।

Comments
English summary
bollywood actor Anupam Kher statement on Kashmir Files success pm modi biopic and Boycott Bollywood
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X