आयुष्मान खुराना मालदीव में हुए शर्टलेस, ताहिरा कश्यप ने येलो बिकिनी में ढाया कहर, PHOTO वायरल
नई दिल्ली, 16 अक्टूबर। बॉलीवुड आयुष्मान खुराना और तहिरा कश्यप की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री के खूबसूरत कपल में एक है। सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज और वीडियोज के कारण ये दोनों आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। इन दिना बॉलीवुड का ये पॉवर कपल मालदीव में छुट्टियां मनाने गया हुआ है। ताहिरा ने मालदीव में बिकनी पहने हुए अपनी बोल्ड फोटो शेयर की है। जिसे उनके पति आयुष्मान खुराना ने क्लिक किया है। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरह हो रही है।

ताहिरा ने येलो बिकिनी में ढाया कहर, बोली प्यारी सी बात
मालदीव की सुंदर वादियों को लुफ्त उठाते हुए बिकिनी में अपनी यह फोटो शेयर की है। ताहिरा ने फोटो शेयर उसके कैप्शन में लिखा है 'मैं एकदम रॉ हूं, मैं, मैं हूं। मैं हर आकार-प्रकार में मिलती हूं, मैंने अपने शरीर, मन और आत्मा को अपना लिया है। आज मैं पीली हूं और नीले रंग से घिरी हूं। लगता है कि मुझे खुद से प्यार है।

बिकिनी में ताहिरा को देखकर आयष्मान हुए रोमांटिक
ताहिरा ने ये भी बताया कि ये फोटो आयुष्मान ने क्लिक की है और उन्होंने ये भी कहा है कि ये मेरी सबसे बढ़िया फोटो है। पिता आयुष्मान ने भी फोटो पर कमेंट कर पत्नी ताहिरा पर अपना प्यार लुटाया है।
37 साल की उम्र में जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं आयुष्मान खुराना

शर्टलेस हुए आयुष्मान खुराना
ताहिरा से पहले उनके एक्टर पति आयुष्मान ने अपन शर्टलेस फोटो शेयर किया है और अपने फैंस को गुड मार्निंग किया है। इस फोटो में आयुष्मान की जबरदस्त बॉडी दिख रही है।
करीना कपूर ने शादी के 9 साल पूरे होने पर सैफ संग शेयर की ये फोटो, लिखा- सूप के कटोरे ने जिंदगी बदली

ताहिरा कैंसर जैसी बीमारी से जिंदगी की जंग जीत चुकी हैं
बता दें ताहिरा और आयुष्मान के बीच गजब की रिलेशनशिप है। दोनों के बीच बहुत प्यार है। यहीं कारण है कि ताहिरा कैंसर जैसी बीमारी से जिंदगी की जंग जीत चुकी हैं। ये दोनों एक दूसरे की स्ट्रैन्थ हैं। कपल ने निजी और प्रोफेशनल लाइफ दोनों के बीच अच्छा बैलेंस बनाए रखते हैं। आयुष्मान अपने एक्टिंग के करियर में काफी व्यस्त होने के बावजूद परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं।आयुष्मान और ताहिर की एक बेटी और एक बेटा है।