क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चेन्नई के कई थिएटरों में रिलीज नहीं हुई 'अवतारः द वे ऑफ वॉटर', जानें क्या है कारण

Avatar-The Way Of Water: चेन्नई में फिल्म 'अवतार' के फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है। ये फिल्म चेन्नई के कई सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई है।

Google Oneindia News
avatar

Avatar-The Way Of Water: आज भारतवासी अवतार दिवस मना रहे हैं। दरअसल हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून लोगों के लिए 'अवतारः द वे ऑफ वॉटर' लेकर आए हैं जो कि आज भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लोग बड़ी ही बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। पूरी दुनिया में इस फिल्म का प्रचार बड़े ही जोर शोर से किया गया लेकिन चेन्नई में कई लोग निराश थे। दरअसल ये फिल्म चेन्नई के कई सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है। थिएटर मालिकों ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि डिज्नी स्टूडियो के साथ उनकी डील सही नहीं हुई थी।

चेन्नई में कई जगह लोग नहीं देख पा रहे हैं ये फिल्म

चेन्नई में कई जगह लोग नहीं देख पा रहे हैं ये फिल्म

आपको बता दें कि चेन्नई के थिएटर मालिकों ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया है कि हॉलीवुड फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' कई सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो पाई है क्योंकि वह लोग डिज्नी स्टूडियो के साथ सही शर्तों पर डील नहीं कर पाए हैं। दरअसल डिज्नी स्टूडियो ही इस फिल्म के राइट्स सिनेमाघरों को बेच रही है। वेट्री थिएटर, एजीएस सिनेमाज और जीके सिनेमाज चेन्नई के कुछ ऐसे फेमस थिएटर हैं जहां फिल्म नहीं चल रही है। ऐसे में चेन्नई में फिल्म 'अवतार' के कई फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा है।

लोगों ने दिया फिल्म का रिव्यू

लोगों ने दिया फिल्म का रिव्यू

फिल्म 'अवतार' के पहले पार्ट ने दर्शकों को जबरदस्त 3डी तकनीक से हैरान कर दिया था और 2.9 बिलियन डॉलर की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट के आज रिलीज होते ही शुरुआती समीक्षाएं सामने आ रही हैं। लोग इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फिल्म का भारतीय कनेक्शन है

आपको बता दें कि इस फिल्म के पहले पार्ट में हवा में लटके पहाड़, हवा से संबंध रखने वाले जीवों की दुनिया को एक काल्पनिक दुनिया से जोड़ने के बाद अब हॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने उसका पानी से कनेक्शन दिखाया है। जानकारी के अनुसार हवा की तरह पानी भी भारतीय पौराणिक कथाओं में वर्णित पंच तत्वों में से एक है, जिसका जिक्र आते ही भारतीय लोगों को लग रहा है कि फिल्म का भारतीय कनेक्शन है।

ऐसी है फिल्म की कहानी

ऐसी है फिल्म की कहानी

यह फिल्म सुली परिवार के जीवन के बारे में बताती है, जिसमें जेक, नेतिरी और उनके बच्चे शामिल हैं। इस फिल्म में दिखाया गया है कि स्टीवन लैंग क्वारिच और उसकी जनजाति सुली परिवार पर हमला करती है और कैसे सुली उनका मुंहतोड़ जवाब देते हैं। इस फिल्म में परिवारों की सुरक्षा के बारे में दर्शाया गया है। इस फिल्म में सैम वर्थिंगटन, सिगोरनी वीवर, जो सलदाना और केट विंसलेट ने शानदार अभिनय किया है।

इसे भी पढ़ेंः 'अवतारः द वे ऑफ वॉटर' में देखने को मिलेगा कुछ खास, भारतीय संस्कृति से जुड़ा है कनेक्शनइसे भी पढ़ेंः 'अवतारः द वे ऑफ वॉटर' में देखने को मिलेगा कुछ खास, भारतीय संस्कृति से जुड़ा है कनेक्शन

पानी की दुनिया से कराया रूबरू

पानी की दुनिया से कराया रूबरू

हॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक जेम्स कैमरून ने फिल्म 'अवतार' में दर्शकों को साल 2154 में बसी पैंडोरा की काल्पनिक दुनिया से पहचान करवाई थी। उस ग्रह पर नीले रंग के लंबे-लंबे लोगों की आबादी थी, जिन्हें जेम्स कैमरून ने नावी का नाम दिया था। ये नावी इंसानों की तरह दिखते हैं, लेकिन मनुष्य नहीं हैं। साल 2009 में रिलीज हुई 'अवतार' में हवा में तैरती दुनिया दिखाने के बाद अब जेम्स कैमरून ने इसका कनेक्शन पानी से कर दिया है।

Comments
English summary
avatar the way of water is not released in many theaters in chennai know what is the reason
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X