क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'थैंक गॉड' घिरी मुसीबत में, एक्टर्स और डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज

फिल्म 'थैंक गॉड' के एक्टर्स अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Google Oneindia News

मुंबई, 14 सितंबरः कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'थैंक गॉड' का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही लोग इस फिल्म को लेकर चर्चा करने लगे थे। जहां कई लोगों ने इस फिल्म के ट्रेलर को खूब पसंद किया, वहीं कुछ लोगों ने ट्रेलर देखने के बाद फिल्म के एक्टर्स से लेकर मेकर्स तक को जमकर ट्रोल किया। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से विवादों में घिरा नजर आ रहा है। अब इस फिल्म के एक्टर्स यानी अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ साथ मूवी के डायरेक्टर इंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अजय देवगन के खिलाफ दर्ज हुआ केस

अजय देवगन के खिलाफ दर्ज हुआ केस

सिर्फ इतना ही नहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद ट्विटर पर 'बॉयकॉट थैंक गॉड' ट्रेंड भी करने लगा था। लोगों का कहना है कि फिल्म का ट्रेलर देखकर साफ पता चल रहा है कि इसमें भगवान का अपमान किया गया है। इसी बीच अब अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। वकील हिमांशु श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश के जॉनपुर की एक कोर्ट में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और इंदर कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। इस मामले में हिमांशु श्रीवास्तव का बयान आगामी 18 नवंबर को रिकॉर्ड किया जाएगा।

भगवान के किरदार के साथ नहीं होना चाहिए मजाक

भगवान के किरदार के साथ नहीं होना चाहिए मजाक

वकील हिमांशु श्रीवास्तव की शिकायत के अनुसार फिल्म मे अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार का मजाक बनाते नजर आ रहे हैं। लोग भी उनको फनी अंदाज में ले रहे हैं। ऐसे करना गलत है। वकील हिमांशु श्रीवास्तव के अनुसार भगवान के किरदार के साथ किसी भी तरह का मजाक नहीं होना चाहिए।

चित्रगुप्त का रोल गलत तरीके से किया गया है

चित्रगुप्त का रोल गलत तरीके से किया गया है

याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दायर की गई याचिका में कहा गया है कि अजय देवगन जो कि फिल्म में चित्रगुप्त बने हैं, एक सीन में वह मजाक उड़ाते नजर आते हैं और आपत्तिजनक भाषा का भी उपयोग कर रहे हैं। याचिकाकर्ता ने कहा है कि चित्रगुप्त को कर्म का देवता माना जाता है जो कि इंसान के अच्छे और बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं। लेकिन ट्रेलर में दिखाई गई चीजों से चित्रगुप्त की छवि खराब हो रही है। यह लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है।

इसे भी पढ़ेंः बेटे आर्यन के नए फोटोशूट पर शाहरुख खान हारे अपना दिल, कहा- मुझ पर गया हैइसे भी पढ़ेंः बेटे आर्यन के नए फोटोशूट पर शाहरुख खान हारे अपना दिल, कहा- मुझ पर गया है

24 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

फिल्म 'थैंक गॉड' में अजय देवगन के अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा, रकुल प्रीत और नोरा फतेही भी नजर आएंगी। इस फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार हैं। इस फिल्म में मजाकिया तौर पर दिखाया गया है कि कैसे इंसान पाप करता है और उसे किस तरह से अपनी गलती का एहसास होता है। ये फिल्म 24 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Comments
English summary
ajay devgn and sidharth malhotra film thank god in trouble case filed against actors and directors
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X