क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'नाटू नाटू' में किए गए थे 97 डांस स्टेप्स, पैसों की कमी के चलते सुसाइड करना चाहते थे कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित

RRR Naatu Naatu Song: प्रेम रक्षित ने ही फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' धमाकेदार डांस स्टेप्स कोरियोग्राफ किए थे। जब ये गाना रिलीज हुआ था तो इस डांस नंबर को देखकर लोगों के होश उड़ गए थे।

Google Oneindia News
rrr

RRR Naatu Naatu Song: साउथ फिल्मों के फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे बल्कि अब उसने एक बड़ा इतिहास भी रच दिया है। इस फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के पुरस्कार से नवाजा गया है। आपको बता दें कि जैसे ही इस अवॉर्ड के लिए फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' गाने का नाम लिया गया तो सेरेमनी का पूरा माहौल इस गाने की आवाज से गूंज उठा। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड सेरेमनी में मौजूद सभी सेलेब्रिटीज ने जमकर तालियां बजाईं। वहीं समारोह में मौजूद फिल्म के डायरेक्टर एसएसराजामौली, एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर खुशी से झूम उठे थे। इस गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित की भी खुशी का ठिकाना नहीं था। फिल्म के डायरेक्टर राजामौली और एक्टर्स रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इस अवॉर्ड का क्रेडिट कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित को भी दिया है।

प्रेम रक्षित ने की थी धमाकेदार कोरियोग्राफी

प्रेम रक्षित ने की थी धमाकेदार कोरियोग्राफी

जानकारी के अनुसार प्रेम रक्षित ने ही फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू नाटू' धमाकेदार डांस स्टेप्स कोरियोग्राफ किए थे। आपको बता दें कि जब ये गाना रिलीज हुआ था तो इस डांस नंबर को देखकर लोगों के होश उड़ गए थे। इस गाने को जिसने भी देखा वह इस पर झूमने लगा और इसके हुकस्टेप्स को कॉपी करने लगा था। ये गाना रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक ने इस गाने पर अपना अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है फिल्म RRR

ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है फिल्म RRR

फिलहाल ट्विटर पर #RRRMovie #NaatuNaatu और #GoldenGlobes2023 ट्रेंड हो रहा है। वहीं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में तहलका मचाने के बाद से फैंस इसे लेकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इस गाने को ऑस्कर 2023 में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटिगरी के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। आपको बता दें कि 'नाटू नाटू' गाने की शूटिंग यूक्रेन में हुई थी क्योंकि तब भारत में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा हुआ था और काफी सख्ती का पालन किया जा रहा था।

यूक्रेन में शूट हुआ था 'नाटू नाटू' गाना

यूक्रेन में शूट हुआ था 'नाटू नाटू' गाना

आपको बता दें कि जिस समय ये गाना शूट किया गया था तब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा था। हर जगह पर हाहाकार मचा हुआ था। फिल्म 'आरआरआर' की टीम यूक्रेन में इस गाने के साथ-साथ कुछ अहम सीन्स की शूटिंग के लिए पहुंच हुई थी। ऐसे में 'नाटू नाटू' गाने को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के महल के कैंपस में शूट किया गया था। वोलोडिमिर जेलेंस्की खुद एक एक्टर रह चुके हैं, इसलिए उन्होंने फिल्म 'आरआरआर' की टीम को निराश नहीं किया और अपने महल में शूटिंग की इजाजत दे दी थी।

80 तरह के वेरिएशन स्टेप्स किए गए थे तैयार

80 तरह के वेरिएशन स्टेप्स किए गए थे तैयार

'नाटू नाटू' गाने के लिए साउथ के फेमस एक्टर रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इस गाने के लिए एक महीने तक रिहर्सल की थी। हालांकि इस गाने को शूट करने में सिर्फ 14 दिन लगे थे। इस गाने में जूनियर एनटीआर और रामचरण की फूट टैपिंग परफॉर्मेंस ने हर किसी को हैरान कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने के हुकस्टेप के लिए 80 तरह के वेरिएशन तैयार किए गए थे। वहीं रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इसके लिए करीब 18 रीटेक दिए थे।

एमएम कीरावनी ने गाने को किया है कंपोज

एमएम कीरावनी ने गाने को किया है कंपोज

बाद में जब एसएस राजामौली ने सारे रीटेक देखे तो उन्हें दूसरा वाला ज्यादा बेहतर लगा और उसे सिलेक्ट कर लिया गया था। 'नाटू नाटू' तेलुगू गाना है, जिसका बाद में हिंदी वर्जन 'नाचो नाचो' रिलीज किया गया। इस गाने को राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाया है जबकि एमएम कीरावनी ने इसे कंपोज किया है।

97 डांस मूवमेंट्स पर किया गया था काम

'नाटू नाटू' गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने 'सिनेजोश' को दिए इंटरव्यू में बताया था कि इस गाने पर उन्होंने एक महीने तक 97 डांस मूवमेंट्स पर काम किया था। राम चरण और जूनियर एनटीआर के डांस स्टेप्स सिंक हो रहे हैं या नहीं, ये देखने के लिए एसएस राजामौली हर फ्रेम को फ्रीज करते थे। प्रेम रक्षित ने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली पहले इस गाने के बैकग्राउंड में सिर्फ 100 डांसर्स ही चाहते थे लेकिन बाद में उन्होंने अपना इरादा बदल लिया था। गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें समझ में आ गया था कि जूनियर एनटीआर और रामचरण बहुत ही बढ़िया डांसर्स हैं। दोनों ने इस गाने में जमकर डांस किया है और उनसे अच्छा इसे कोई नहीं कर सकता था।

सुसाइड करना चाहते थे प्रेम रक्षित

जानकारी के अनुसार 'नाटू नाटू' गाने के कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित एक समय पर सुसाइड करना चाहते थे। प्रेम रक्षित ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। तब उन्होंने सोचा था कि अगर वह खुदकुशी कर लेंगे तो डांस यूनियन फेडरेशन उनके परिवार को 50 हजार रुपये मुआवजा दे देगा। इसलिए वह चेन्नई के मरीना बीच पर सुसाइड करने के लिए चले गए थे। लेकिन वह जिस साइकिल से वहां गए थे, वह भी किसी और की थी।

इसे भी पढ़ेंः बेटी तुनिषा की अर्थी देख बेहोश हो गई थीं उनकी मां, श्मशान घाट पर बेटी का नाम लेकर चिल्लाने लगीं और फिर.....इसे भी पढ़ेंः बेटी तुनिषा की अर्थी देख बेहोश हो गई थीं उनकी मां, श्मशान घाट पर बेटी का नाम लेकर चिल्लाने लगीं और फिर.....

बैकग्राउंड डांसर के रूप में शुरू किया था काम

तब प्रेम रक्षित ने सोचा था कि जिस शख्स से उन्होंने साइकिल ली है, वह उनके मरने के बाद उनके मां-बाप से जाकर साइकिल की मांग करेगा। इसलिए वह साइकिल लौटाने घर वापस आ गए। तभी घर पर उनके लिए एक फोन कॉल आया। प्रेम रक्षित के पिता ने उन्हें बताया कि उन्हें एक फिल्म में बैकग्राउंड डांसर्स में शामिल होने का काम मिला है। तब प्रेम रक्षित वापस लौट आए और साल 2002 में उन्होंने एक डांस कोरियोग्राफर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। आज वह साउथ इंडस्ट्री में एक सफल कोरियोग्राफर हैं।

Comments
English summary
97 dance steps done in naatu naatu of rrr choreographer prem rakshit wanted to commit suicide
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X