दुर्ग न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कांकेर : मेंढकी नदी में छलांग लगाकर बीएसएफ जवानों ने बचाई युवक की जिन्दगी, ग्रामीण हुए मुरीद

बस्तर संभाग के सभी जिलों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है। जिससे नदियां उफान पर हैं। नदी में पानी बढ़ता देख बीएसएफ के एसआई बीजू कुमार ने नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद अजब सिंह को रस्सी के द्वारा ऊपर खींच लिया गया

Google Oneindia News

कांकेर, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ में बीएसएफ(सीमा सुरक्षा बल) की स्थापना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई। जिसका रीजनल हेडक्वार्टर भिलाई के रिसाली में बनाया गया है। लेकिन बीएसएफ के जवान इससे ऊपर उठकर सामाजिक सरोकार को भी पूरा कर रहें हैं। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में अंतागढ़-कोयलीबेड़ा मार्ग के बीच मेंढ़की नदी में एक डूबते व्यक्ति की जान बचाकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया है ।

Recommended Video

Chhattisgarh Rain: Mendki River में BSF ने चलाया Rescue Operation | वनइंडिया हिंदी | *News
bsf-2

तेज बारिश के बीच मछली पकड़ने नदी में उतरा था ग्रामीण।
दरअसल ग्राम बड़े जैतपुर निवासी अजब सिंह उसेंडी मछली पकड़ने मेंढकी नदी में उतरा था। लेकिन तेज बारिश के चलते अचानक नदी में आए तेज बहाव से बहकर मेढ़की नदी के पुल पर फंस गया अजब सिंह को लगा था कि अब उसकी जान नहीं बच पाएगी लेकिन आसपास ग्रामीणों ने पास में बीएसएफ के जवानों की सीओबी (कंपोजिट ऑपरेटिंग बेस) में जवानों से मदद मांगी जवानों ने तत्परता दिखाते हुए, नदी में फंसे अजब सिंह का रेस्क्यू शुरू किया, इस रेस्क्यू के दौरान जब जवानों ने देखा कि नदी का प्रवाह बढ़ता ही जा रहा है।

देखें विडियो :-

बीएसएफ जवान बीजू ने नदी में छलांग लगाकर बचाई जान
बस्तर संभाग के सभी जिलों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है। जिससे नदियां उफान पर हैं। नदी में पानी बढ़ता देख बीएसएफ के एसआई बीजू कुमार ने नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद अजब सिंह को रस्सी के द्वारा ऊपर खींच लिया गया लगभग 15 जवानों की टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया वही ग्रामीण अब बीएसएफ जवानों के मुरीद हो गए हैं। आपको बता दें कि बीएसएफ के जवान बीजू कुमार एक नेशनल स्विमर है। तैराकी में उन्हें कई पदक भी मिले है।
अजब सिंह की जान बचाने वाले जवानों के मुरीद हुए ग्रामीण
बीएसएफ के जवानों के इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजब सिंह उसेंडी के परिजनों ने जवानों को धन्यवाद दिया, ग्रामीणों ने भी जवानों को अजब सिंह की जान बचाने के लिए धन्यवाद कहा, इसी तरह से बीएसएफ के यह जवान इन ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं रोजगार देने कैम्प लगाकर ट्रेनिंग भी देते हैं। जिसने इनका आर्थिक व सामाजिक विकास हो सके। वहीं बीएसएफ जवानों ने ग्रामीणों को नदी में नही उतरने की हिदायत दी।

bsf-3

नदी के किनारे ही स्थापित है रावघाट सीओबी, जवानों को सूचना मिलते ही दौड़े
कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक में कोयलीबेड़ा मार्ग पर बीएसएफ का कैंप स्थापित किया गया है। इन सघन जंगलों में स्थापित इन्ही सीओबी कैंप के माध्यम से बीएसएफ के जवान सड़कों पुल और अन्य विकास कार्यों को सुरक्षा प्रदान करते हैं। साथ कई सर्चिंग ऑपरेशन भी चलाया जाता है। इन कैम्प में नक्सलियों ने कई बार हमले किये लेकिन जवानों ने हार नही मानी। बीते दिनों बीएसएफ के जवानों ने कोयलीबेड़ा मार्ग में ही 10 किलो वजनी आईईडी (जिंदा बम) बरामद कर नक्सलियों की प्लानिंग फेल कर दी थी।

English summary
BSF jawans saved the life of the villager by jumping into the mendki river, the villagers became fans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X