दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

India Gate: 'कर्तव्य पथ' पर अब हर कोई नहीं बेच सकेगा आइसक्रीम और पानी, NDMC ने लागू किए नए नियम

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 सितंबर: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंडिया गेट के आसपास के एरिया का नाम राजपथ से बदलकर 'कर्तव्य पथ' कर दिया गया है। इंडिया गेट दिल्ली के लोगों के लिए सबसे अच्छा पिकनिक स्पॉट है। ऐसे में फिर से शुरू होने के बाद लोगों की चहल-कदमी यहां काफी बड़ी संख्या में बढ़ गई है। इसी कड़ी में नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि सेंट्रल विस्टा लॉन और इंडिया गेट के बीच 'कर्तव्य पथ' पर छह वेंडिंग जोन है, जिसके साथ ही उन्होंने नए नियमों की भी जानकारी दी।

Kartavya Path India Gate

अब 'कर्तव्य पथ' में 6 वेंडिंग जोन पर अधिकतम 90 आइसक्रीम की गाड़ियां और 30 पानी की ट्रॉलियां ही खड़ी हो सकती हैं। एनडीएमसी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सतीश उपाध्याय ने कहा कि सेंट्रल विस्टा लॉन और इंडिया गेट के बीच कर्तव्य पथ पर सामान की बिक्री के लिए निर्धारित 6 स्थानों को बनाया गया है, जहां आइसक्रीम की 90 और पानी की 30 ट्रॉलियों की की जगह रहेगी।

NDMC उपाध्यक्ष ने कहा कि हर वेंडिंग जोन में अधिकतम 15 आइसक्रीम ट्रॉली और 5 पानी के कियोस्क हो सकते हैं। इसलिए कुल मिलाकर 120 ट्रॉलियों - 90 आइसक्रीम ट्रॉली और 30 पानी के कियोस्क को छह वेंडिंग क्षेत्रों में अनुमति दी जा सकती है। यह बिक्री के बेहतर और प्रभावी प्रबंधन के मद्देनजर किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

किंग्सवे से कर्तव्य पथ तक: 5 प्वाइंट में जानिए कैसे PM मोदी देश को औपनिवेशिक अतीत से कर रहे आजादकिंग्सवे से कर्तव्य पथ तक: 5 प्वाइंट में जानिए कैसे PM मोदी देश को औपनिवेशिक अतीत से कर रहे आजाद

Recommended Video

BJP ने नया Sting किया जारी, Arvind Kejriwal और Manish Sisodia पर बड़ा आरोप|वनइंडिया हिंदी*Politics

एनडीएमसी के आदेश में कहा गया है कि आइसक्रीम ट्रॉली व्यापार लाइसेंस जारी कर दिए गए हैं। एनडीएमसी के आदेश के अनुसार, जिन छह स्थानों से ये ट्रॉलियां चल रही हैं, उनमें सी-हेक्सागोन रोड के दक्षिण, सी-हेक्सागन रोड के उत्तर, मान सिंह रोड के दक्षिण (दोनों तरफ), रफी अहमद रोड के दक्षिण और उत्तर में रफी अहमद रोड शामिल है। उपाध्याय ने कहा कि अधिकारी यह भी सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक वेंडिंग जोन में केवल लाइसेंस प्राप्त और निर्धारित संख्या में गाड़ियां ही खड़ी हो। बता दें कि पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक के मार्ग 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन किया था।

Comments
English summary
ndmc new rule For Ice-Cream and water seller At Kartavya Path India Gate delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X