दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Monsoon Updates: प्रचंड गर्मी से जूझ रहे दिल्ली में मानसून होगा लेट, जानिए IMD का बड़ा अपडेट

Monsoon Updates in Hindi: दक्षिण पश्चिम मानसून इस बार विलंब से आएगा और इस बार वर्षा के भी कम आसार नजर आ रहे हैं, जिससे किसान थोड़ा परेशान चल रहे हैं।

Google Oneindia News
Monsoon Updates:

Delhi Monsoon Updates: इस वक्त दिल्ली में आसमान से आग बरस रही है और लोग प्रचंड गर्मी की मार सह रहे हैं, ऐसे में मौसम विभाग का नया अपडेट लोगों को और तंग कर सकता है क्योंकि आईएमडी का कहना है कि इस बार मानसून की एंट्री दिल्ली में देर से होगी, ये 12 दिन लेट से राजधानी में प्रवेश करेगा।

12 जुलाई को दिल्ली में आएगा मानसून

आम तौर पर दिल्ली में मानसून 30 जून के आस-पास दस्तक देता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा क्योंकि अबकी बार मानसून 12 जुलाई के आस-पास दिल्ली में प्रवेश करेगा। जो निश्चित तौर पर दिल्लीवासियों के लिए अच्छी बात नहीं है।

दिल्ली में मानसून की बारिश धीमी रहेगी

यही नहीं मानसून की बारिश यहां अच्छी नहीं रहेगी और रूक-रूक बरसात होगी, दिल्ली में स्लो मानसून रहने के आसार हैं। हालांकि इसके बाद ये रफ्तार पकड़ेगा और देश के और राज्यों में ये सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा। अब चूंकि इसकी एंट्री ही देर से हो रही है तो जाहिर है ये आगे के राज्यों में भी देर से ही पहुंचेगा।

चार दिन लेट से केरल पहुंचेगा मानसून

आपको बता दें कि इस बार मानसून 4 जून को केरल में दस्तक देगा यानी कि वो यहां चार दिन लेट से पहुंच रहा है। हालांकि इसके आज और कल में अंडमान-निकाबोर में एंट्री करने की संभावना है, जिसके बाद केरल में प्रीमानसून गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

उत्तर भारत में जून में भीषण गर्मी पड़ेगी

तो वहीं एक पूर्वानुमान के तहत इस बार उत्तर भारत में जून में भीषण गर्मी पड़ेगी और बारिश अपेक्षकृत कम होगी तो वहीं दूसरी ओर साउथ में औसत से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है और यही नहीं मानसून पर अल-नीनो का असर भी दिखेगा, जो कि साउथ वेस्ट मानसून को वीक करेगा और इसी कारण बारिश यहां कम होगी।

अलनीनो इफेक्ट मानसून चक्र को करेगा प्रभावित

पहले कहा गया था कि अलनीनो इफेक्ट मानसून चक्र की अंतिम अवस्था को प्रभावित करेगा तो वहीं अब कहा जा रहा है कि इसका असर मानसून पर शुरू से ही रहेगा। फिलहाल मौसम विभाग इस बारे में एक और अपडेट मई महीने के अंतिम दिनों में जारी करेगा।

हीटवेव की आशंका, अलर्ट जारी

अगर 24 घंटों की बात करें तो दिल्ली , यूपी, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी हीटवेव की आशंका बनी हुई और इसलिए यहां पर यलो अलर्ट जारी है तो वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज से लेकर अगले 24 घंटों के अंदर हल्की बारिश और कर्नाटक , केरल और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है।

 यह पढ़ें: Weather Updates: हीटवेव के आगोश में उत्तर भारत, कब मिलेगी राहत? यह पढ़ें: Weather Updates: हीटवेव के आगोश में उत्तर भारत, कब मिलेगी राहत?

English summary
Monsoon will be late in Delhi says IMD. IMD scientist Soma Roy said that we are expecting that temperatures will start to fall over this entire region & heatwave conditions will ameliorate. read details in Hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X