ओखला से AAP एमएलए अमानतुल्लाह के इलाके में पार्टी साफ, केवल 5 में से एक सीट जीत पाई

Recommended Video
दिल्ली एमसीडी के 250 वार्डों के फाइनल परिणाम आ चुके हैं। एमसीडी चुनाव में दिल्ली की जनता ने आप पर जमकर भरोसा जताया है। पार्टी को कुल 134 वार्डों में जीत मिली है। जबकि 15 सालों से सत्ता में काबिज भाजपा को 104 वार्डों में जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस सिर्फ 9 वार्डों में ही जाती पाई है। इसके अलावा 3 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है। हालांकि, बहुमत मिलने के बाद भी आप को विधायक अमानतुल्लाह के इलाके में निराशा में मिली है। विधायक अमानतुल्लाह के विधानसभा क्षेत्र ओखला में पार्टी को 5 में केवल एक सीट पर जीत मिली है। जबकि इन पांचों सीटों पर मुस्लिम बाहुल्य वोटर्स हैं।
अमानतुल्लाह के क्षेत्र में आते हैं ये इलाके
आम आदमी पार्टी से विधायक अमानतुल्लाह के क्षेत्र में मदनपुर खादर पूर्व, मदनपुर खादर वेस्ट, सरिता विहार, अबुल फजल एनक्लेव और जाकिर नगर वार्ड आते हैं। यहां से लगभग पार्टी का पूरी तरह सफाया हो गया है। पार्टी को सिर्फ एक सीट पर जीत मिली है। ओखला के पांच में से दो वार्डों में कांग्रेस की जीत हुई है, जबकि दो भाजपा के खाते गई है।
इस सीट पर आप प्रत्याशी की हुई है जीत
परिणाम के मुताबिक मदनपुर खादर वेस्ट सीट से भाजपा के ब्रह्म सिंह बिधूड़ी और सरिता विहार से नीतू मनीष आकर्षित को जीत मिली है। जबकि अबुफजल वार्ड से कांग्रेस की अरीबा खान और जाकिर नगर से नाजिया दानिश जीते हैं। वहीं, मदनपुर खादर ईस्ट वार्ड से आप के प्रवीण कुमार को जीत मिली है।
MCD में मिली जीत पर CM केजरीवाल और सिसोदिया ने जताया जनता का आभार
दिल्ली एमसीडी चुनावों में मिली जीत पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि इस शानदार जीत के लिए दिल्ली की जनता का शुक्रिया और सबको बहुत-बहुत बधाई। अब हम सबको मिलकर दिल्ली को साफ स्वच्छ और सुंदर बनाना है। वहीं, एमसीडी चुनावों में जीत मिलने पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी जनता का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक जीत नहीं बड़ी जिम्मेदारी भी है।
ये भी पढ़ें- MCD Results 2022: मनोज तिवारी जिस उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हैं भाजपा सांसद, वहां AAP ने कितनी सीटें जीतीं ?