दिल्ली: कश्मीरी गेट में फुटपाथ पर चार लोगों पर चढ़ाई कार, दो की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित कश्मीरी गेट क्षेत्र में सड़क किनारे बैठे लोगों को कार ने कुचल दिया, घटना में 2 की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए।
घटना के थोड़ी देर बाद ही ड्राइवर को गिफ्तार कर लिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कश्मीरी गेट के फुटपाथ पर बैठे हुए थे और इस दौरान एक कार उन पर चढ़ गई।

ये भी पढ़ें: VIDEO:विधायक की कार ने ट्रैफिक हवलदार को रौंद डाला
घटना में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है जहां उनका इलाज हो रहा है।
गौरतलब है कि प्रत्येक घंटे 16 लोगों की मौत होती है। देश में हर रोज 1200 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें