दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

70 साल में गंदी हुई यमुना को दो दिन में नहीं कर सकते साफ, इस पर काम कर रहे: केजरीवाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 नवंबर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी सरकार ने यमुना नदी को साफ करने के लिए काम शुरू कर दिया है। यमुना नदी लंबे समय से प्रदूषित है ऐसे में इसे साफ करने में कुछ वक्त लगेगा। केजरीवाल ने बताया है कि यमुना नदी को साफ करने के लिए छह एक्शन प्लान बनाए हैं और इन पर युद्धस्तर पर काम शुरू भी गया है। अगले चार साल में यमुना नदी साफ हो जाएगी। इस पूरे कामकाज की निगरानी खुद केजरीवाल कर रहे हैं।

 केजरीवाल

Recommended Video

Delhi Pollution Update: Arvind Kejriwal बोले- 2025 February तक Yamuna होगी साफ | वनइंडिया हिंदी

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने यमुना की साफ-सफाई को लेकर अपने प्लान की जानकारी देते हुए कहा, यमुना नदी को इतना गंदा होने में 70 साल लगे हैं, ये 2 दिन में साफ नहीं हो सकती। मैंने दिल्ली के इन चुनावों में लोगों से वादा किया था कि अगले चुनावों तक इसे साफ कर दिया जाएगा। अपने वादे को याद रखते हुए हमने युद्धस्तर पर सफाई के काम शुरू कर दिया है। हमने इसके लिए छह एक्शन पॉइंट बनाए हैं और मैं खुद इसकी निगरानी कर रहा हूं।

क्या है केजरीवाल सरकार का एक्शन प्लान

सीएम केजरीवाल ने कहा, यमुना में बिना साफ किए हुए सीवर गिरा दिए जाते हैं। दिल्ली में हमारे पास 600 MGD सीवर साफ करने की क्षमता है, लेकिन हमें 750-800 MGD की ज़रूरत है। सीवर ट्रीटमेंट के नए प्लांट बनाने, पुराने प्लांटों की क्षमता बढ़ाने और टेक्नोलॉजी बदलने का काम कर रहे हैं। बहुत सारी इंडस्ट्री वेस्ट को नालों में डाल देती हैं, इस पर नकेल कसेंगे।

अरविंद केजरावील ने आगे बताया, जो इंडस्ट्रियल वेस्ट है उसके बारे में कागजों में लिखा हुआ है कि वे ट्रीट कर रहे हैं लेकिन असल में वे ट्रीट नहीं हो रहा है। हम इंडस्ट्रियल वेस्ट पर नकेल कसेंगे। इसके साथ ही दिल्ली में जितने झुग्गी झोंपड़ी कलस्टर हैं उनमें अलग अलग टॉयलेट हैं। टायलेट की गंदगी कई जगहों पर नालियों में बहा दी जाती है। इसको रोका जाएगा।

बहुत सारे ऐसे इलाके हैं जहां पर सीवर का नेटवर्क बिछाया गया है लेकिन कई लोगों ने सीवर के कनेक्शन नहीं लिए हैं और अपने घरों की गंदगी को वे नालों में बहा देते हैं। लोगों की जिम्मेदारी होती थी कि सीवर का कनेक्शन लें लेकिन लेते नहीं थे, अब हमने तय किया है कि आपके घर तक का सीवर का कनेक्शन हम खुद लगा देंगे। उसके बहुत कम चार्ज लगेंगे जिन्हें पानी के बिल के जरिए वसूल लिया जाएगा।

दिल्ली सीएम ने कहा कि जितने मौजूदा हमारा सीवर नेटवर्क है उसकी सारी डीसिल्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है ताकि इसे मजबूत किया जा सके। इस सबके जरिए हमें उम्मीद है कि हम 2025 फरवरी तक यमुना को साफ कर देंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे HC के 'यौन शोषण के लिए स्किन-टू-स्किन टच जरूरी' बताने वाले फैसले को पलटा

English summary
Delhi CM Arvind Kejriwal implementing six point action plan to clean Yamuna river
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X