Satyendar Jain का तिहाड़ जेल से सामने आया एक और वीडियो, सेल की साफ-सफाई कर रहे जेल कर्मी
Satyendar Jain: आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। जेल से सत्येंद्र जैन के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। तो वहीं, रविवार को एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसमें सत्येंद्र जैन की सेल की साफ-सफाई करते हुए जेल कर्मी दिख रहे हैं। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन को लोगों से बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है।
Recommended Video

न्यूज़ एजेंसी एएनआई और बीजेपी नेता हरीश खुराना ने रविवार 27 नवंबर को तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का वीडियो जारी किया है। एएनआई द्वारा जारी वीडियो में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सत्येंद्र जैन के सेल में साफ-सफाई करते हुए जेल कर्माचीर नजर आ रहे है। साफ-सफाई के बाद वीडियो में मंत्री सत्येंद्र जैन को कुछ लोगों से बातचीत करते भी देखा गया है। तो वहीं, बीजेपी नेता हरीश खुराना ने वीडियो जारी करते हुए सत्येंद्र जैन पर तीखा तंज कसा है।
हरीश खुराना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, 'अरविंद केजरीवाल के लाट साहब के ठाठ-जेल में 10 कर्मचारी करते है उनकी सेवा। आप भी देखिए।'
.@ArvindKejriwal के लाट साहब के ठाठ-
जेल में 10 कर्मचारी करते है उनकी सेवा।आप भी दिखिए👇 pic.twitter.com/3JbbAS8jKN
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) November 27, 2022
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीजेपी जेल में बंद सत्येंद्र जैन के कई वीडियो जारी कर चुकी है। शनिवार को भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें निलंबित चल रहे तिहाड़ के जेल अधीक्षक सत्येंद्र जैन से मिलने पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सत्येंद्र जैन के इस तरह के अब तक चार वीडियो सामने आ चुके हैं। तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के सामने आए इन वीडियोज को लेकर राजनीतिक घमासान मचा हुआ है।