आम आदमी पार्टी का केंद्र पर आरोप, LG के जरिए दिल्ली चलाना चाहती है मोदी सरकार
नई दिल्ली। अधिकारों को लेकर दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार एकबार फिर से आमने-सामने हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र पर उपराज्यपाल के द्वारा दिल्ली को चलाने का आरोप लगाया है। यूपी आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सभाजीत सिंह ने इस दौरान भाजपा सरकार पर केजरीवाल सरकार के अधिकारों को छीनने का गंभीर आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि 17 मार्च यानि कि बुधवार को सभी जिला इकाइयां केंद्र सरकार के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करें।

AAP की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा रही है बीजेपी- सभाजीत सिंह
सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल की सरकार को तीन बार चुना है। ऐसे में दिल्ली को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री जी की है, लेकिन केंद्र सरकार एलजी के माध्यम से दिल्ली को चलाना चाहती है। इसीलिए केंद्र की भाजपा सरकार दिल्ली सरकार के अधिकारों को छीनने का घिनौना काम कर रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ रही लोकप्रियता से घबराकर केंद्र की भाजपा सरकार एक विधेयक के माध्यम से दिल्ली सरकार के अधिकारों को कम करते हुए छीनने का काम कर रही है।
सभाजीत सिंह ने बताया कि हम संजय सिंह के निर्देश पर बुधवार को आम आदमी पार्टी की हर जिला इकाई राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल का बयान, महिलाओं की सेफ्टी के लिए लगवाएं हैं 2 लाख कैमरे