छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UPSC में 81वीं रैंक हासिल करने वाले CA ईशु अग्रवाल ने छोड़ी थी सिक्स फिगर वाली सैलरी, Exclusive Interview

By अंकुर शर्मा
Google Oneindia News

Exclusive Interview: 'कहते हैं जहां चाह है वहां राह है अगर कुछ दिल से चाहो और शिद्दत से उसके लिए मेहनत करो तो सफलता जरूर आपको मिलती है' ऐसा ही कुछ किया है छत्तीसगढ़ के ईशू अग्रवाल ने, जो पेशे से तो सीए थे लेकिन ख्वाहिश थी अधिकारी बनने की और इसी चाह ने उन्हें UPSC में 81वीं रैंक दिलवा दी। ईशू की इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और माता-पिता का आशीर्वाद था। उन्होंने वनइंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी सफलता के पीछे की कहानी को बखूबी बयां किया है।

यहां देखें ईशू अग्रवाल का Exclusive Interview

 'सक्सेस का केवल एक ही मंत्र है और वो है कड़ी मेहनत'

'सक्सेस का केवल एक ही मंत्र है और वो है कड़ी मेहनत'

उन्होंने कहा कि 'सक्सेस का केवल एक ही मंत्र है और वो है कड़ी मेहनत, अगर आपका फोकस क्लियर हो और आप पूरी मेहनत और ईमानदारी से उसके लिए प्रयास करते हैं तो सफलता हर हालत में नसीब होती है।'

UPSC 2021: यूपीएससी में 19वीं रैंक पाने वाली दीक्षा जोशी ने कहा-'Hard Work की जगह Smart Work करें'UPSC 2021: यूपीएससी में 19वीं रैंक पाने वाली दीक्षा जोशी ने कहा-'Hard Work की जगह Smart Work करें'

'मैंने अपने वीक प्वाइंट्स को फोकस किया'

'मैंने अपने वीक प्वाइंट्स को फोकस किया'

छत्तीसगढ़ के धमतरी के ईशु अग्रवाल ने ऑनलाइन कोचिंग और प्रैक्टिस करते हुए UPSC एग्जाम क्रैक किया है। पिछली बार नौ नंबर से चूक जाने वाले ईशू अग्रवाल ने कहा कि 'मैंने अपने वीक प्वाइंट्स को फोकस किया और पूरा दिन उसी हिसाब से प्लान किया। मैंने रोजाना पढ़ाई की और नोटस बनाकर अपनी तैयारी की और शायद उसका नतीजा है कि आज मैंने ये एग्जाम पास कर लिया।'

आपके शर्ट में कितने बटन हैं?

आपके शर्ट में कितने बटन हैं?

एग्जाम के सबसे महत्वपूर्ण हिस्से इंटरव्यू के बारे में ईशू ने रोचक बातें बताते हुए कहा कि 'बहुत सारे लोग इंटरव्यू के बारे में भ्रांतियां पाले हुए हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, वहां आपकी नॉलेज को जज किया जाता है और उसके अलावा आपके शर्ट में कितने बटन हैं? या आप कितनी सीढि़यां चढ़कर यहां आए हैं? इस बारे में पूछा नहीं जाता है।'

'... क्योंकि UPSC पर ही जिंदगी खत्म नहीं होती'

'... क्योंकि UPSC पर ही जिंदगी खत्म नहीं होती'

इसके साथ ही ईशू अग्रवाल ने परीक्षा की तैयारी करने वाले लोगों से ये भी कहा कि 'अगर कोई लगातार मेहनत के बाद भी UPSC को क्रैक नहीं कर पाता है तो निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि UPSC पर ही जिंदगी खत्म नहीं होती इसलिए सकारात्मक रहते हुए मेहनत कीजिए और धैर्य के साथ अपनी तैयारी करें, इसके अलावा किसी और बात पर ध्यान ना दें क्योंकि रिजल्ट आपके हाथ में नहीं है।'

'फुटबॉल देखना और खेलना पसंद है'

'फुटबॉल देखना और खेलना पसंद है'

अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी-पापा और छोटी बहन को देने वाले ईशू अग्रवाल पढ़ाई के अलावा फुटबॉल देखना और खेलना पसंद करते हैं।

'6 फिगर वाली जॉब छोड़ दी'

उन्होंने कहा कि 'मेरा सपना शुरू से ही अधिकारी बनने का था इसलिए
सीए बनने के बाद मुझे जब 6 फिगर वाली जॉब मिली तो मैंने नहीं की। इस बात के लिए मैं अपने परिवार वालों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने भी मेरे फैसले में मेरा साथ दिया और मुझ पर जॉब करने का कोई प्रेशर नहीं डाला, उनके इस सपोर्ट की वजह से ही मैं बेफिक्र होकर UPSC के लिए तैयारी कर पाया।' आपको बता दें कि 26 साल के ईशू अग्रवाल एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं।

Comments
English summary
UPSC CSE 2021 All-India Rank 81, Ishu Agrawal is a qualified Chartered Accountant who comes from the small town of Chhattisgarh. He prepared online from his home for UPSC CSE and is now ready to become an IAS officer. he told the success mantra, had left six figure salary, Exclusive Interview.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X