छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Jashpur: लोटे और थाली की चोरी का शक, चार आरोपियों ने बुझा दिया घर का चिराग, तमाशबीन बने रहे लोग

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चोरी के शक में अपने ही पड़ोसी युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यह चोरी भी किसी कीमती सोने चांदी के गहने या लाखों रुपए की नही बल्कि महज दो थाली और दो लोटे की चोरी के शक मे,

Google Oneindia News

जशपुर,06 सितम्बर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चोरी के शक में अपने ही पड़ोसी युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यह चोरी भी किसी कीमती सोने चांदी के गहने या लाखों रुपए की नही बल्कि महज दो थाली और दो लोटे की चोरी के शक में अपने ही पडोसी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी।

jashpur murder

करमा त्योहार की तैयारी में जुटे थे ग्रामीण
जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में बटईकेला गाँव के लोग करमा त्यौहार की तैयारी में जुटे हुए थे। मुख्य आरोपी बुधन व उसके परिवार वाले कपड़ा खरीदी करने के लिए कांसाबेल गए हुए थे। जब बुधन व उसके परिवार वाले वापस अपने घर पंहुचे तो उनके घर का ताला टूटा था, और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।

jashpur kansabel
दो थाली और लोटे के लिए कर दी हत्या
बुधन ने देखा कि घर से दो कांसे की थाली ,दो कटोरी और दो लोटा गायब था। यह देखकर बुधन का सीधा शक अपने पड़ोसी रोहित पर गया और बुधन अपने दोस्त सिम्भू,रातू,जेठू के साथ रोहित को ढूंढने गाँव की ओर निकल गया। बुधन को गांव में ही रोहित मिल गया। यहाँ पर चारों दोस्तों ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए उसे लाठी डंडे व हाथ मुक्के से जमकर मारपीट की और बाईक में बैठाकर मृतक के घर के पास ले आये।
hatya

दलित युवक ने सवर्ण युवती से मंदिर में की थी शादी, परिजनों ने पीट-पीटकर मार डालादलित युवक ने सवर्ण युवती से मंदिर में की थी शादी, परिजनों ने पीट-पीटकर मार डाला

मदद के लिए चिल्लाता रहा रोहित, तमाशबीन बने रहे लोग
गांव वालों ने पुलिस को बताया कि हत्या के दौरान चारो आरोपियों ने पूरे गाँव मे दौड़ाकर युवक की पिटाई की। लेकिन आश्चर्य की बात है कि इस दौरान पूरा गाँव तमाशबीन बना रहा। घर के पास आरोपियों ने फिर से उसकी पिटाई शुरू की और उसे घसीटते हुए गांव के कुंए के पास ले गए जहाँ पानी डाल डाल कर उसकी जमकर पिटाई करते रहे। पिटाई के दौरान मृतक रोहित मदद के लिए चिल्लाता रहा। लेकिन उसकी मदद के लिए कोई सामने नहीं आया।

Chhattisgarh में है मगरमच्छों का गांव, बच्चों के साथ खेलते हैं Baby Crocodile
मृतक के परिजनों को धमकाया
मृतक के माता पिता भी इस घटना को दूर खड़े होकर गांव वालों से रोहित को बचाने की गुहार लगाते रहे। क्योंकि आरोपी शराब के नशे में थे,और वो धमकी दे रहे थे कि जो भी इसकी मदद के लिए आगे आएगा उसका भी यही हश्र होगा। इस मारपीट में रोहित नागवंशी का पैर भी टूट गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतक के पूरे शरीर पर चोट के निशान हैं।
पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में
कांसाबेल पुलिस को घटना की सुचना मिलते ही वह बटाईकेला गाँव पंहुच गई और चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जाँच कर रही है। मृतक रोहित घर का इकलौता बेटा था और बेहद गरीब परिवार से था। कांसाबेल थाना प्रभारी एसआर भगत ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच की जा रही है।

Comments
English summary
Jashpur: Suspicion of theft of lote and plate, four accused extinguished the lamp of the house, people remained spectators
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X