छत्तीसगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CG: दो राज्यों का जॉइंट ऑपरेशन, बलरामपुर में नक्सली बंकर ध्वस्त, सुरक्षा बलों ने 50 IED बम किये बरामद

बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर नक्सली गतिविधियां बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए अब छत्तीसगढ़ और झारखंड के सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

Google Oneindia News

अंबिकापुर, 07 सितम्बर। बलरामपुर जिले में छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर नक्सली गतिविधियां बढ़ती जा रही है। जिसे देखते हुए अब छत्तीसगढ़ और झारखंड के सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दोनों राज्यों के सुरक्षा बलों के संयुक्त ऑपरेशन में जवानों ने एक नक्सली बंकर ध्वस्त किया है, 50 से अधिक आईएडी बम बरामद किए हैं। नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर बूढ़ा पहाड़ पर अब सुरक्षा बलों का कब्जा हो गया है।

naxli opration

सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई
इस सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ और नक्सली जवानों के बीच मुठभेड़ होने की सूचना भी मिली है। नक्सलियों के इस इलाके में सीआरपीएफ की धमक के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इस सर्च ऑपरेशन में जवानों ने नक्सलियों के एक बंकर को ध्वस्त किया है। बंकर में लगभग 50 लैंड माइंस और राशन, नक्सल साहित्य, और भारी मात्रा में अन्य सामग्री बरामद किए गए हैं। सुरक्षा बलों ने बरामद लैंडमाइंस विस्फोट कर नष्ट कर दिया है।

naxli

फोर्स 3 दिन से सीआरपीएफ बूढा पहाड़ में चला रही ऑपरेशन
पलामू में ऑपरेशन का वार रूम बनाया गया है, अभियान में 40 से अधिक कंपनी के सुरक्षा बल लातेहार के गारू, महुआडांड़, बारेसाढ़, छिपादोहर के इलाके में ट्रैक्टर रिजर्व में है। अभियान में छत्तीसगढ़ का सुरक्षा बल और फोर्स के साथ कोबरा, जगुआर, सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी व जिला बल है।अभियान में कोबरा सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी पलामू में कैंप कर रहे हैं।
सीआरपीएफ के उच्चाधिकारी कर रहे है मॉनिटरिंग
इस पूरे ऑपरेशन की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। इस ऑपरेशन का वार रूम पलामू में बनाया गया है। बूढ़ापहाड़ में 20 से अधिक अस्थाई कैंप बनाए हैं। इस अभियान पर पुलिस मुख्यालय व सीआरपीएफ के उच्च अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। 15 दिन पहले बढ़ापहाड़ इलाके में नक्सलियों ने कई लैंडमाइंस विस्फोट किया था, जबकि सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ भी हुई थी। अभियान में 40 से अधिक कंपनी सुरक्षाबल तैनात हैं।

Assam के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा पर बरसे Chhattisgarh के CM भूपेश कहा, नया मुल्ला ज्यादा प्याज़ खाता हैAssam के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा पर बरसे Chhattisgarh के CM भूपेश कहा, नया मुल्ला ज्यादा प्याज़ खाता है

बंकरों से 50 आईइडी बम बरामद
सीआरपीएफ जवानों को इस ऑपरेशन के दौरान कई बंकर व कैम्प मिले हैं। इन बंकरों में अलग-अलग तरह के 50 आईईडी मिले हैं। जिसमे से 30 प्रेशर आईडी, 5 सीरीज आईडी और करीब 15 केन बम सुरक्षाबलों को मिले। वहीं इसके साथ ही इसमें करीब एक हजार किलो चावल राशन सामग्री, भारी मात्रा में आटा, दाल, टेंट सहित दैनिक जरूरत के सामान थे।

नक्सलियों के गढ़ में तैनाती से पहले यहां होती है ट्रेनिंग, सीआरपीएफ डीआईजी ने नए जवानों का बढ़ाया हौसलानक्सलियों के गढ़ में तैनाती से पहले यहां होती है ट्रेनिंग, सीआरपीएफ डीआईजी ने नए जवानों का बढ़ाया हौसला

हेलीकॉप्टर से पहुंचाया जा रहा सामान
बलरामपुर एसपी मोहित गर्ग ने बताया की इस पूरे अभियान पर नजर रखी जा रही है। नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त किया है। इलाके में रविवार से नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इससे पहले बारिश से अभियान बन्द किया गया था। झारखंड के पलामू मुख्यालय मेदिनीनगर में को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जवानों को खाद्य सामग्री रसद पहुंचाई जा रही है। बूढ़ा पहाड़ से सटे हुए इलाके में सुरक्षाबलों ने कई ट्रैक्टर को रिजर्व में रखा है। ट्रैक्टर से जवानों को सामग्री और टेंट पहुंचाया गया है।

Comments
English summary
CG: Joint operation of two states, Naxalite bunker demolished in Balrampur, security forces recovered 50 IED bombs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X