चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अब केजरीवाल नहीं जनता चुनेगी पंजाब में CM का चेहरा, AAP ने जारी किया मोबाइल नंबर

पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम कैंडिडेट किसे होना चाहिए, इसका फैसला पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल नहीं बल्कि पंजाब की जनता करेगी।

Google Oneindia News

चंडीगढ़, 13 जनवरी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम कैंडिडेट किसे होना चाहिए, इसका फैसला पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल नहीं बल्कि पंजाब की जनता करेगी। पार्टी ने एक मोबाइल नंबर जारी किया है, जिस पर कॉल, एसएमएस या वॉट्सऐप मेसेज करके जनता बता सकती है कि उनका मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए। 17 जनवरी शाम 5 बजे तक आप इस नंबर पर अपनी राय दे सकते हैं। पार्टी इसके बाद डेटा कलेक्ट करेगी और उसी के आधार पर सीएम चेहरे की घोषणा की जाएगी।

Recommended Video

Punjab Election 2022: CM Face को लेकर Kejriwal ने मांगे सुझाव | Bhagwant Mann | AAP | वनइंडिया हिंदी
Arvind Kejriwal

नंबर जारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'हम पंजाब में सीएम कैंडिडेट का चुनाव करने का फैसला पंजाब की 3 करोड़ जनता पर छोड़ते हैं। लोग 17 जनवरी शाम 5 बजे तक अपनी पसंद बता सकते हैं। यह पहली बार है जब सीएम चेहरे का चुनाव इस तरीके से किया जा रहा है।'

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 'पंजा' पाने के लिए हर सीट पर 5 दावेदार, जानिए क्या है मामला

पार्टी की तरफ से 70748 70748 यह नंबर जारी किया गया है। आपको बता दें कि सीएम कैंडिडेट की कमान जनता के हाथ में सौंपकर केजरीवाल ने वो चाल चल दी है जिसका उन्हें इन चुनावों में बड़ा फायदा मिल सकता है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पार्टी में भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाने पर आम सहमति बनी थी, लेकिन भगवंत मान ने ही कहा कि इस बारे में जनता से पूछा जाए तो ज्यादा बेहतर रहेगा। इसके बाद हमने जनता से रायशुमारी का फैसला किया। भगवंत मान ने कहा कि लोगों पर सीएम थोप दिया जाता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने यह फैसला ऐसा समय में लिया है जब अन्य पार्टियां भी पंजाब में अपना सीएम कैंडिडेट घोषित करने में लगी हुई हैं। कांग्रेस-बीजेपी में से किसी ने भी अभी तक अपना सीएम केंडिडेट घोषित नहीं किया है।

मोहाली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हमें लगता है कि पूर्ण बहुमत के लिए हमें दो-तीन और सीटों की आवश्यकता हो सकती है। इसलिए अपने समर्थकों से मेरी अपील है कि हमें एक मजबूत समर्थ दें। कृपया हमें वोट करें। ज्यादातर पार्टियां अपने बेटों या बहुओं को सीएम उम्मीदवार के रूप में नामित करती हैं। लेकिन हमारे बारे में लोग फैसला करेंगे।'

Comments
English summary
Now people will not choose Kejriwal as CM's face in Punjab, AAP has released mobile number
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X