चंडीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिस चंडीगढ़ रही युवती ने अपने पति के साथ मिलकर 15 लाख ठगे, कहा था- तुम्हें एयर होस्टेस बनवा देंगे

Google Oneindia News

चंडीगढ़। मिस चंडीगढ़ रही एक महिला और उसके पति के खिलाफ 15 लाख रुपए ठगने का मामला दर्ज हुआ है। छछरौली पुलिस ने जगजीत कौर और उसके पति दिल्ली निवासी सुनील पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का केस दर्ज किया है। एक युवती ​ने इन दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि, एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने के नाम पर पति-पत्नी ने 15 लाख रुपए ठगे हैं। युवती के मुताबिक, आरोपितों ने कहा था- तुम्हें एयर होस्टेस बनवा देंगे।

 girl complaint against a woman who was selected Miss Chandigarh, for cheating Rs 15 lakh

शिकायतकर्ता के मुताबिक, मिस चंडीगढ़ रही जगजीत कौर औ उसके पति ने बड़ी रकम 2011-12 में ली थी। लेकिन न तो युवती को नौकरी लगवाई और न ही बाद में रकम वापस की। रकम मांगने पर उलटा धमकी देने लगे। छछरौली पुलिस ने बताया कि, शिकायतकर्ता युवती छछरौली निवासी है। उसने शिकायत में लिखवाया कि, मैंने एयर होस्टेस का डिप्लोमा किया हुआ है। नौकरी को लेकर मेरी सोशल मीडिया ऐप पर जगजीत से संपर्क हुआ था। यह वही जगजीत है, जो मिस चंडीगढ़ चुनी गई थी। बाद में उसने सुनील कूपर नामक शख्स से ब्याह कर ​लिया था।

12 साल के बेटे ने गेम में लेवल बढ़ाने के लिए तीन महीने में मां के खाते से उड़ाए तीन लाख से अधिक रुपये12 साल के बेटे ने गेम में लेवल बढ़ाने के लिए तीन महीने में मां के खाते से उड़ाए तीन लाख से अधिक रुपये

आरोप हैं कि, नौकरी ढूंढ रही युवती से जगजीत ने कहा था कि, पति के दिल्ली में एयरलाइंस में लोगों से अच्छे संबंध हैं तो नौकरी दिलवा देंगे। जिस पर युवती का भाई आशीष 2011 में आरोपियों से दिल्ली में मिला। तब उन पति-पत्नी एवं अन्य आरोपियों ने 15 लाख रुपए में यूके की मोनार्च एयरलाइंस में नौकरी लगवाने की बात कही। बातचीत करते हुए आरोपी जनवरी 2012 में हरियाणा के यमुनानगर आए। जहां से वे दस्तावेजों के साथ 3.50 लाख रुपए ले गए। फिर 4 लाख रुपए दिल्ली में और दिए गए। इस तरह आरोपियों ने बैंगलुरु ले जाकर कई बार रकम मांगी। इसी तरह वे 15 लाख ले चुके थे। मगर, नौकरी नहीं मिली।

Comments
English summary
haryana girl complaint against a woman who was selected Miss Chandigarh, for cheating Rs 15 lakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X