स्टेशन पर युवक को आवाज दी तो भागने लगा, तलाशी की तो निकला 56 लाख का सोना
चंदौली। यूपी के चंदौली में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर तैनात जीआरपी के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। स्टेशन पर चेकिंग के दौरान जीआरपी के जवानों ने एक युवक को एक किलो 600 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में बताया गया कि आरोपी गढ़वा झारखंड से लेकर कानपुर जाने की फिराक में था।

जीआरपी जवानों ने युवक को बुलाया लेकिन युवक भागने लगा। इसी बीच जीआरपी के जवानों ने युवक को घेरकर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से सोने के बिस्कुट मिले। सोने के बिस्कुट को कार्बन पेपर के अंदर रखा गया था, ताकि स्कैनर मशीन में दिखाई नहीं दे।

तस्करों की नई-नई तकनीक से पुलिस प्रशासन भी हैरान है। जीआरपी के अनुसार बरामद सोने की कीमत लगभग 56 लाख रुपए बताई गई है। जीआरपी पुलिस की कामयाबी पर पुलिस प्रशासन उनकी सराहना कर रहा है।